Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नेहा शर्मा हत्याकांड में सीबीआइ ने दर्ज किया केस

By Edited By: Updated: Mon, 02 Sep 2013 09:00 PM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : सीबीआइ ने आगरा जिले के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में शोध छात्रा नेहा शर्मा की हत्या का रेगुलर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीबीआइ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द सीबीआइ की टीम नये सिरे से इसकी विवेचना करेगी।

नेहा की हत्या 15 मार्च को दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में वीभत्स तरीके से की गयी। इस मामले में पुलिस ने छात्र उदयस्वरूप और लैबटेक्नीशियन यशवीर सिंह को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश करने का दावा किया था, लेकिन परिवारीजन इससे संतुष्ट नहीं थे। वह लगातार सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने सीबीआइ जांच की सिफारिश 25 जुलाई को की। करीब तीन माह की अवधि में सीबीआइ ने आतंक के आरोपी खालिद मुजाहिद की संदिग्ध मौत, आजमगढ़ में हुई पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या और मुरादाबाद में मेडिकल छात्रा नीरज भड़ाना की भी हत्या की जांच की सिफारिश सीबीआइ से की थी, लेकिन बाकी जांचों को नजरअंदाज कर दिया। दैनिक जागरण ने इस संदर्भ में सात अगस्त को 'आजादी नहीं, इशारा समझता है तोता' शीर्षक से लिखी खबर में स्पष्ट दिया था कि केवल नेहा शर्मा की ही जांच के लिए सीबीआइ तैयार है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर