Move to Jagran APP

UP Cabinet Meeting: अयोध्या में दीपोत्सव पर हो सकती है योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार की अगली कैब‍िनेट बैठक

UP Cabinet Meeting योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार की आगामी कैब‍िनेट बैठक अब 11 नवंबर को अयोध्या में भव्‍य दीपोत्सव के आयोजन के बाद हो सकती है। बता दें क‍ि मंगलवार को हुई कैब‍िनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत हुए 21 में से 20 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने सहमति दी है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 03:55 PM (IST)
Hero Image
UP Cabinet Meeting: अयोध्‍या में दीपोत्‍सव पर हो सकती है योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार की कैब‍िनेट बैठक
राब्यू, लखनऊ। योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक अयोध्या में हो सकती है। मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई। यह संभावना जतायी जा रही है कि अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव के अवसर पर कैबिनेट बैठक कराई जा सकती है।

बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत हुए 21 में से 20 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने सहमति दी है। ‘उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम, 2023’ से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट की अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

अगली कैबिनेट बैठक अयोध्या में संभावित है। परंपरागत तौर पर कैबिनेट की बैठक राजधानी में ही होती हैं लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक कराने की पहल कर चुके हैं। उन्होंने 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज में कुंभ के दौरान मेला स्थल पर ही कैबिनेट बैठक की थी। उस बैठक में सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने का निर्णय किया था।

अगले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इस समारोह के दृष्टिगत इस साल अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में कैबिनेट बैठक का आयोजन कराया जाए।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth: करवा चौथ पर सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा आवेदन, हर तरफ हो रही वाहवाही

यह भी पढ़ें: 'हमारे महान लोकतंत्र और मौलिक अधिकारों पर हमला है फोन हैकिंग', महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।