Move to Jagran APP

आउटर रिंग रोड की काम में देरी पर NHAI का सख्त रुख, एजेंसी पर लगाया 25 करोड़ जुर्माना; ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी

एनएचएआइ ने आउटर रिंग रोड परियोजना में देरी के लिए डीआर अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 25 करोड़ का जुर्माना लगाया। निरीक्षण में सड़क में गड्ढे पाए गए जिसके लिए एजेंसी पर अतिरिक्त 1.22 करोड़ का जुर्माना लगाया है। एनएचएआइ ने कार्यदायी संस्था डीआर अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. सद्भावना इंजीनियर्स लि. और पीएनसी इंफ्राटेक लि. को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाए।

By Anshu Dixit Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 25 Aug 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
एनएचएआई का सड़क में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों के खिलाफ सख्त रुख (प्रतिकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने आउटर रिंग रोड का काम विलंब से करने वाली एजेंसी डीआर अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 25 करोड़ का जुर्माना (एलडी, लिक्विडिटी डैमेज) लगाया है। वहीं शुक्रवार को प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक सौरभ चौरसिया ने रिंग रोड का निरीक्षण किया।

 एजेंसी पर 1.22 करोड़ का अलग से जुर्माना

निरीक्षण के दौरान सीतापुर रोड से कुर्सी रोड के बीच कई स्थानों पर गड्ढ़े मिले। इसको लेकर परियोजना निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एजेंसी पर 1.22 करोड़ का अलग से जुर्माना लगाया है।

यही नहीं एनएचएआइ ने कार्यदायी संस्था डीआर अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि., सद्भावना इंजीनियर्स लि. और पीएनसी इंफ्राटेक लि. को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाए।

पशुओं को सड़क पर न आने दें, इसके लिए रेलिंग लगाए और सात दिन के भीतर रिपोर्ट दें। अनदेखी करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

दो साल का काम करने में लगा साढ़े चार साल

एनएचएआइ के मुताबिक डी आर अग्रवाल को जो काम दो साल में करना था, उसे साढ़े चार साल में किया। इसलिए 25 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। वहीं निरीक्षण में सड़क की देखरेख में अनदेखी पायी गई।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्टों में आउटर रिंग रोड भी है। इसके बनने से राजधानी होकर जो भारी वाहन जाते थे, अब वह बाहर ही बाहर निकल जाते हैं। वर्तमान में आउटर रिंग रोड कई जिलों को आपस में जोड़ने का काम भी कर रहा है। शहर को जाम मुक्त रखने में आउटर रिंग रोड का महत्वपूर्ण रोल है।

तीन एजेंसियों को नोटिस दी गई है। लापरवाही बरतने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट होंगी। वहीं एक एजेंसी पर 25 करोड़ का लिक्विडिटी डैमेज और सड़कों पर गड्ढे होने पर 1.22 करोड़ अलग से जुर्माना लगाया गया है। जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।

-सौरभ चौरसिया, परियोजना निदेशक एनएचएआइ

यह भी पढ़ें- यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, जन्माष्टमी पर दो दिन 24 घंटे मिलेगी बिजली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।