UP Politics : अपने चुनाव चिह्न पर लोक सभा चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी; संजय निषाद बोले- जेपी नड्डा से मैंने...
इस बारे में उन्होंने भाजपा नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है। बताया कि निषाद पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह 16 अगस्त को गोरखपुर में मनाएगी। निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि उन्होंने गोरखपुर की धरती से अपना संघर्ष शुरू किया था। संघर्ष का परिणाम है कि आज विधानसभा में उनके 11 विधायक पहुंच गए हैं। निषाद पार्टी का स्थापना दिवस भव्य और विशाल होगा।
By Shobhit SrivastavaEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 12 Aug 2023 10:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : UP Politics निषाद पार्टी के मुखिया व मत्स्य विभाग के मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव अपने चुनाव चिह्न पर लड़ेगी। इस बारे में उन्होंने भाजपा नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह 16 अगस्त को गोरखपुर में मनाएगी।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने गोरखपुर की धरती से अपना संघर्ष शुरू किया था। संघर्ष का परिणाम है कि आज विधानसभा में उनके 11 विधायक पहुंच गए हैं। निषाद पार्टी का स्थापना दिवस भव्य और विशाल होगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और महाराजा गुह्यराज निषाद की श्रृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज में 52 फुट ऊंची गले मिलते हुए प्रतिमा के उद्घाटन के लिए समय मांगा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।