UPPCL: लखनऊ में सुबह दस बजे से नहीं आएगी बिजली, जर्जर तार बदलने के कारण रहेगा संकट
राजधानी के लोगों को बिजली संकट का सामने करना पड़ेगा। शहर में जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा जिसकी वजह से शुक्रवार को सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आएगी। अयोध्या रोड स्थित महिला पालीटेक्निक के पटेल नगर फीडर संबंधित पोषित जीए अकादमी में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा ।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रायबरेली रोड स्थित वृंदावन के सेक्टर तीन बिजली घर से संबंधित एल्डिको, समृद्धि, उद्यान सेकेंड व रायबरेली रोड में बिजली संकट शुक्रवार को सुबह दस से शाम पांच बजे तक रहेगा। अहिबरनपुर डालीगंज बिजली घर से संबंधित शिवनगर, पकड़िया नाला, शंकर जी पुरम व इंदिरा नगर के सेक्टर 14 न्यू बिजली घर से संबंधित क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा।
इस कारण शुक्रवार को बुद्धा पार्क व रिलायंस जनरल स्टोर के आसपास बिजली संकट रहेगा। अयोध्या रोड स्थित महिला पालीटेक्निक के पटेल नगर फीडर संबंधित पोषित जीए अकादमी में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।रहीमनगर के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कालेज बिजली घर से संबंधित एसबीआइ कालोनी, ब्लाक बी प्रथम व सी वन सेक्टर जी, भावना काम्प्लेक्स, जानकी प्लाजा, जानकी वाटिका, कल्याण पार्क जानकीपुरम से जुड़े क्षेत्रों में 12 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली से जुड़ा कार्य किया जाएगा।
दो सौ से अधिक गांवों में रहा बिजली संकट
बाराबंकी : रुक-रुककर हो रही बारिश में लोकल फाल्ट बढ़ गई है। बुधवार देर रात कुर्सी, हैदरगढ़ व नगर सहित करीब दो सौ गांवों में रात में पांच से छह घंटे बिजली ठप रही। निंदूरा : कुर्सी उपकेंद्र से जुड़े गांवों में रात में छह घंटे लोकल फाल्ट के कारण से बिजली गुल रही।कुर्सी, टिकैतनगंज, मोहसंड, घुंघटेर, सिलगवां, बजगहनी, रीवासींवा सहित 50 गांवों के उपभोक्ता लोकल फाल्ट से परेशान रहे। कुर्सी, टिकैतनगंज में बिजली आने के बाद भी लो वोल्टेज की समस्या रही। अवर अभियंता विकास शुक्ला ने बताया कि जो भी समस्या थी, उसे दूर करा दिया गया है।
उपकेंद्र मसौली से जुड़े 100 से अधिक गांवों में लोकल फाल्ट के कारण करीब चार घंटे से अधिक बिजली ठप रही। वहीं, रामसनेहीघाट डिवीजन से जुड़े 50 गांवों में भी बिजली संकट रहा। दूसरी ओर नगर के मुहल्ला बड़ेल, लखपेड़ाबाग, श्रीनगर कालोनी, देवा रोड पर दिन में चार घंटे की कटौती की गई।ये भी पढ़ें - वक्फ संशोधन विधेयक के लिए JPC की घोषणा, यूपी से इमरान मसूद समेत तीन सांसद होंगे शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।