नूतन ठाकुर ने चुनाव आयोग को सौंपी 'सपाई' अफसरों की सूची
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने सोमवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के जरिये भारत निर्वाचन आयोग को अफसरों की सूची भेजी है।
लखनऊ (जेएनएन)। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने सोमवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के जरिये भारत निर्वाचन आयोग को अफसरों की सूची भेजी है। नूतन ने जिम्मेदार पदों पर बैठे इन आइएएस और आइपीएस अफसरों पर सपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दो दर्जन अफसरों को चिन्हित करने का दावा किया है। हालांकि उनकी विज्ञप्ति में 15 नाम ही लिखे गये हैं।
सोमवार को राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंची नूतन ने कहा कि इन अफसरों के रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। नूतन ने अर्जी में कहा है कि वह एक जागरूक नागरिक के तौर पर फर्ज पूरा कर रही हैं। उनकी सूची में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन कुमार वाजपेयी, पूर्व मुख्य सचिव व सीएम के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव नियुक्ति किशन सिंह अटोरिया, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह, प्रमुख सचिव वन व आइटी संजीव शरण, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल व सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह, गृह सचिव एसके रघुवंशी के अलावा डीजीपी जावीद अहमद, सतर्कता निदेशक भानु प्रताप सिंह, डीजी अभिसूचना जवाहर लाल त्रिपाठी तथा एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी के नाम का उल्लेख है। नूतन का दावा है कि उन्होंने हर अफसर के बारे में आरोप लगाने का कारण और साक्ष्य भी आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया है। उनका कहना है कि ये अफसर चुनाव के लिए सही नहीं हैं।
भाजपा ने आयोग से की मायावती की शिकायत
भाजपा ने चुनाव आयोग से बसपा प्रमुख मायावती की शिकायत की है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर तथा अधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को सोमवार को पत्र लिखकर बसपा प्रमुख मायावती द्वारा प्रेसवार्ता में जाति और धर्म आधारित टिकट दिए जाने की घोषणा किये जाने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी है। राठौर और त्रिपाठी ने आयोग से इसका संज्ञान लेकर बसपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।