Coronavirus Case: यूपी के 70 जिलों में एक भी नया केस नहीं, 17 जिलों में मात्र एक-एक मरीज
UP Coronavirus Case अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है और पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है। जिन 42 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 19 Oct 2021 01:22 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में बीते 24 घंटों में 1.39 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो इसमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए। यह मरीज पांच जिलों में ही मिले हैं। 70 जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब 123 सक्रिय केस बचे हैं। वहीं, 42 जिलों में कोई भी मरीज नहीं है, जबकि 17 जिलों में एक-एक रोगी है।
अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है और पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है। जिन 42 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है, उनमें अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कानपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मीरजापुर, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव और सोनभद्र शामिल हैं।
अब तक 501 आक्सीजन प्लांट हो चुके शुरू : यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मजबूत तैयारियां की जा रही हैैं। इसी के तहत अब तक प्रदेश के 548 सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट बनाए जाने हैं। अब तक 501 आक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं। बाकी 47 आक्सीजन प्लांट भी जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।