पैमाइश लटकाने के मामले में मौजूदा व पूर्व डीएम को नोटिस, सरकार ने पूछा- समीक्षा के दौरान क्यों नहीं पकड़ा
UP News - उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में जमीन की पैमाइश लटकाने के मामले में हीलाहवाली को लेकर मौजूदा और एक पूर्व जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। नियुक्ति विभाग ने दोनों अधिकारियों को नोटिस भेज दिया है। नियुक्ति विभाग ने बुधवार को ही प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए एक आईएएस अधिकारी व तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में जमीन की पैमाइश लटकाने के मामले में की गई हीलाहवाली को लेकर और कड़ा रुख अपनाते हुए मौजूदा और एक पूर्व जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इन दोनों आईएएस अधिकारियों से पर्यवेक्षीय शिथिलता और लापरवाही को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। नियुक्ति विभाग ने दोनों अधिकारियों को नोटिस भेज दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में जमीन पैमाइश के मामले को छह वर्ष तक लटकाए रखने और घूस मांगने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नियुक्ति विभाग से पूरे मामले की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मौजूदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से जवाब तलब
नियुक्ति विभाग ने बुधवार को ही प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए एक आईएएस अधिकारी व तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। अब इस मामले में मौजूदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से जवाब तलब किया गया है।
महेंद्र बहादुर सिंह अक्टूबर 2021 से जून 2024 तक लखीमपुर खीरी में डीएम रहे और दुर्गा शक्ति नागपाल 25 जून 2024 से डीएम हैं। नियुक्ति विभाग ने इन दोनों अधिकारियों से पूछा है कि छह वर्ष से लटके पैमाइश के मामले को इन्होंने समीक्षा के दौरान क्यों नहीं देखा?
मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि राजस्व के गैर-विवादित मामलों के लिए लोगों को दौड़ाया न जाए। जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर माह इसकी स्वयं समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि कोई मामला बिना वजह तो नहीं लटकाया जा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा से मिलकर आरोप लगाया था कि वह छह वर्ष से दौड़ रहे हैं, लेकिन उनकी जमीन की पैमाइश नहीं कराई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।