Move to Jagran APP

लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में अब दो अगस्त तक करें आवेदन, प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित

College Admission 2022 लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज ने एक बार फिर से आवेदन तिथि बढ़ा दी है। दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी अब दो अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। छह अगस्त को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

By Vikas MishraEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 02:51 PM (IST)
Hero Image
इंटरमीडिएट के परिणाम न आने की वजह से बदला गया प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम
लखनऊ, जागरण संवाददाता। नेशनल पीजी कालेज ने भी स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में आनलाइन आवेदन की तिथि फिर से विस्तारित कर दी है। अब दो अगस्त तक मौका दिया गया है। अभी तक 21 जुलाई तक समय सीमा निर्धारित थी। इसके अलावा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) और लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज कामन एंट्रेंस टेस्ट (लुआक्सैट) की तिथि भी बदल दी गई है। अब प्रवेश परीक्षाएं छह, आठ और 10 अगस्त को होंगी। शनिवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम न आने की वजह से आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। स्नातक स्तर में बीए, बीकाम, बीएससी के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के अभ्यर्थियों का फार्म तभी पूरा माना जाएगा, जब उसमें इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के अंक अपडेट कर दिए जाएंगे। यह अंक अपलोड करने के बाद ही प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) का आयोजन 10 अगस्त को होगा।

13 अगस्त को जारी होंगे परिणाम : प्राचार्य ने बताया कि स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम 13 अगस्त तक महाविद्यालय की वेबसाइट www.npgc.in पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को एसएमएस के जरिए भी परिणाम मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग 17 अगस्त से शुरू होगी।

नई प्रवेश परीक्षा की तिथियां

  • छह अगस्त-बीए, बीएससी गणित
  • आठ अगस्त-बीकाम, बीएससी बायो ग्रुप
  • 10 अगस्त-बीसीए, बीवाक, बीकाम आनर्स, बीबीए, बीबीए एमएस, बीजेएमसी, बीबीए पयर्टन।
कल होगी नैक की मॉक विजिटः नेशनल पीजी कालेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मूल्यांकन से पहले शुक्रवार को होने वाली मॉक विजिट अधूरी तैयारियों की वजह से टल गई। अब कालेज प्रशासन 18 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे बजे यह विजिट कराएगा। इसके लिए टीम तैयार कर ली गई है। नेशनल पीजी कालेज में 21 व 22 जुलाई को नैक टीम मूल्यांकन के लिए भ्रमण करेगी। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थीं, इसलिए मॉक विजिट के लिए तिथि आगे बढ़ाई गई।

अब 18 जुलाई को यह दौरा होगा। इसके लिए जो टीम बनाई गई है, उसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग के प्रो. यूसी वरिष्ठ, भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. ध्रुव सेन सिंह और बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के विधि विभाग की प्रो. प्रीति सक्सेना शामिल किया गया है। टीम की ओर से दिए गए सुझाव को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।