Move to Jagran APP

लोहिया अस्पताल का नाम अब ‘हॉस्पिटल ब्लॉक’, 10 बेड की होगी कैजुअल्‍टी Lucknow News

लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में मरम्मत शुरू पांच विभागों के बेड तय दस बेड की होगी कैजुअल्टी।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:51 PM (IST)
Hero Image
लोहिया अस्पताल का नाम अब ‘हॉस्पिटल ब्लॉक’, 10 बेड की होगी कैजुअल्‍टी Lucknow News
लखनऊ, जेएनएन। लोहिया अस्पताल का लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में विलय हो गया है। ऐसे में कैंपस के सभी भवनों का नामकरण करने का फैसला किया गया। इसमें लोहिया अस्पताल की नई पहचान अब ‘हॉस्पिटल ब्लॉक’ के तौर पर होगी। 

लोहिया संयुक्त अस्पताल की स्थापना वर्ष 1991 में हुई थी। 1998 में ओपीडी और वर्ष 2000 में इंडोर सुविधा शुरू हुई। वहीं 27 अगस्त को अस्पताल का संस्थान में विलय कर दिया गया है। ऐसे में अब एक नाम लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान होगा। वहीं अस्पताल के भवन का नाम बदला जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी के मुताबिक अस्पताल के भवन का नाम ‘हॉस्पिटल ब्लॉक’ होगा। वहीं नवनिर्मित भवन का नाम न्यू ब्लॉक रखा जाएगा। इसके अलावा संस्थान की ओपीडी बिल्डिंग का नाम मेन ब्लॉक होगा। यहां सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं रहेंगी। इसके अलावा आंकोलॉजी भवन का नाम कैंसर ब्लॉक होगा। यह नाम मरीजों की सुविधा के अनुसार रखे गए हैं, ताकि वह आसानी से समझ सके। 

इन विभागों के इमरजेंसी बेड तय

यूं तो लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में कुल बेड 105 के करीब होंगे। इसमें 30 बेड न्यूरो इमरजेंसी के होंगे। वहीं इमरजेंसी मेडिसिन के दस, मेडिसिन के दस, जनरल सर्जरी के दस और आथरेपेडिक के दस बेड होंगे। इसके अलावा कैजुअल्टी में मरीज को रिसीव के लिए दस बेड होंगे। इसके अलावा अन्य विभागों के इमरजेंसी बेडों को शीघ्र तय किया जाएगा। 

कैजुअल्टी में तब्दील होगी वेटिंग एरिया

इमरजेंसी में मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। यहां मरीजों के वेटिंग एरिया को कैजुअल्टी हॉल में तब्दील किया जाएगा। वहीं फार्मेसी स्टोर के बगल में मरीजों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।