Ram Mandir Inauguration: NSG कमांडो ने थामी राम मंदिर की कमान, आतंकी साजिश को करेंगे नाकाम; ऐसे बनेगी एसओपी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनएसजी के साथ किसी आतंकी घटना के दाैरान दुश्मन से मुकाबले व बचाव कार्याें का अभ्यास करने के बाद अपने सुरक्षा प्रबंधों को और पुख्ता बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अयोध्या में जनवरी में होने जा रहे श्रीराम लला मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान किसी आतंकी घटना की आशंकाओं को देखते हुए भी यूपी पुलिस की इस कार्यवाही को बेहद महत्वपूर्ण माना।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 06:30 AM (IST)
आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए बनेगी एसओपी
नोट : खबर में एक इनसेट है। ------ - - आतंकियों के मुंह तोड़ जवाब देगी SOP, राम मंदिर की सुरक्षा
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनएसजी के साथ किसी आतंकी घटना के दाैरान दुश्मन से मुकाबले व बचाव कार्याें का अभ्यास करने के बाद अपने सुरक्षा प्रबंधों को और पुख्ता बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए नए सिरे से मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) निर्धारित की जाएंगी। जिनमें नवीनतम आधुनिक उपकरणों से उपजी चुनौतियों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
राम मंदिर का होगा भव्य उद्घाटन
अयोध्या में जनवरी में होने जा रहे श्रीराम लला मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान किसी आतंकी घटना की आशंकाओं को देखते हुए भी यूपी पुलिस की इस कार्यवाही को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एनएसजी ने गुरुवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी मॉक ड्रिल की। एनएसजी व एटीएस के कमांडो हेलीकॉप्टर से मुख्यालय की छत पर भी उतरे और चारों ओर से घेरेबंदी कर सांकेतिक रूप से 18 आतंकियों को मार गिराया और तीन को दबोचा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।