Move to Jagran APP

UP Weather: तेजी से बदल रहा मौसम लोगों को कर रहा परेशान, इमरजेंसी में तीन गुणा से अधिक बढ़ गई मरीजों की संख्या

उत्‍तर प्रदेश में तेजी से मौसम बदल रहा है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा.अमित यादव ने बताया कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। सुबह-शाम ठंड तथा दोपहर में कड़ी धूप के चलते वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सुबह-शाम गर्म कपड़े पहने दोपहर में निकलने से बचे। बासी की बजाय संतुलित एवं ताजा भोजन करें।

By Pawan Kumar Yadav Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:50 AM (IST)
Hero Image
उल्टी, दस्त, पेट दर्द के साथ ही अस्पताल पहुंच रहे सांस के मरीज। जागरण
जागरण संवाददाता, अमेठी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इन दिनों मरीजों की संख्या तीन गुणा से अधिक बढ़ गई है। पर्याप्त स्टाफ न होने के चलते स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है।

गर्मी की शुरूआत होते ही तापमान में लगातार इजाफा होने लगा है। ऐसे में खानपान में लापरवाही बरतने वाले लोग उल्टी, दस्त, पेट दर्द , खांसी-जुकाम की चपेट में आ रहे है। अचानक समस्या होने से लोग इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच रहे है।

आंकड़ों पर गौर करे तो पखवाड़ा भर पहले इमरजेंसी में मरीजों की संख्या 10 से 12 रहती थी। वहीं अब यह आंकड़ा 30 के पार पहुंच गया है। इमरजेंसी में बीते आठ मार्च को 42, नौ मार्च को 36, 10 मार्च को 47, 11 मार्च को 33 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। इनमें ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, पेट दर्द, सीने में जकड़न व बुखार के शामिल है।

मौसम परिवर्तन के समय तेजी से फैल रहा संक्रमण

जिला अस्पताल के चिकित्सक डा.अमित यादव ने बताया कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। सुबह-शाम ठंड तथा दोपहर में कड़ी धूप के चलते वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सुबह-शाम गर्म कपड़े पहने, दोपहर में निकलने से बचे। बासी की बजाय संतुलित एवं ताजा भोजन करें।

इमरजेंसी में स्टाफ की कमी

जिला अस्पताल की ओपीडी करने वाले चिकित्सकों ने एक-एक दिन इमरजेंसी ड्यूटी कराई जा रही है। तो वहीं रात्रि में एक फार्मासिस्ट, एक नर्सिंग स्टाफ व दो वार्ड ब्वाय की तैनाती की गई है। एक फार्मासिस्ट होने की वजह से इलाज करने में समस्या आ रही है।

पर्याप्त है स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य कार्मिकों की संख्या पर्याप्त है। समस्या बढ़ने पर अस्पताल में आन काल चिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।