Ram Navami 2024: रामनवमी पर UP में अलर्ट, प्रमुख मेला स्थलों व मंदिरों पर रहेगी चौकसी, तलाशी व छानबीन के बाद मिलेगा प्रवेश
अयोध्या में रामनवमी पर्व पर कार्यक्रम को लेकर प्रमुख मेला स्थलों व मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस संदर्भ में डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेला स्थलों व मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। साथ ही कहा है कि प्रदेश में यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील स्थलों की पहचान कर मौके पर...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। Ram Navami 2024: रामनवमी के मद्देनजर प्रदेश के प्रमुख मेला स्थलों व मंदिरों में तलाशी के बाद प्रवेश मिलेगा। इस संदर्भ में डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मेला स्थलों व मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
साथ ही कहा है कि प्रदेश में यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील स्थलों की पहचान कर मौके पर अधिकारियों की तैनाती की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राम नवमी पर शान्ति बनाए रखने के लिए धर्म गुरुओं व पीस कमेटी (शान्ति समिति) की बैठकें आयोजित की जाए।
दंगा नियंत्रण अभ्यास के भी डीजीपी ने दिए निर्देश
उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेला स्थलों व मंदिरों के साथ-साथ रामनवमी पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पहले ही निरीक्षण कर लें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने से सारे प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएं। साथ ही दंगा नियंत्रण का अभ्यास करने के निर्देश भी डीजीपी ने दिए हैं।उन्होंने कहा है कि संवेदनशील स्थलों पर यूपी 112 वाहनों के साथ-साथ पेट्रोलिंग वाहनों से गश्त की जाए। भीड़ वाले स्थलों पर चिकित्सा टीम की तैनाती करवाई जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैैमरों के साथ ड्रोन से संवेदनशील स्थलों की निगरानी के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
कुशल यातायात प्रबंधन के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
कुशल यातायात प्रबंधन के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी बनाने को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर बी नजर रखने और लोकसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।यह भी पढ़ें- Ram Mandir: रामनवमी पर आ रहे हैं अयोध्या तो हो जाएं अलर्ट, दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन; जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।