Move to Jagran APP

UP News: सीएमओ हत्याकांड में एक अभियुक्त को उम्रकैद, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला

उत्‍तर प्रदेश के दो बड़े बहुचर्चित सीएमओ डा. विनोद आर्या और डा. ब्रह्म प्रसाद सिंह हत्याकांड में बड़ा फैसला आया है। यहां सीबीआई कोर्ट ने अभियुक्त एवं शूटर आनंद प्रकाश तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं साक्ष्यों के अभाव में विनोद शर्मा और राम कृष्ण वर्मा को बरी कर दिया गया। कोर्ट में दलील दी गई थी दोनों हत्याकांड एनआरएचएम घोटाले से जुड़े थे।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Wed, 03 Jul 2024 02:53 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 03:00 PM (IST)
बाएं से सीएमओ डॉक्टर विनोद आर्या और सीएमओ डा ब्रह्म प्रसाद सिंह।-जागरण (फाइल फोटो)

 विधि संवाददाता, लखनऊ। बहुचर्चित सीएमओ डा. विनोद आर्या और डा. ब्रह्म प्रसाद सिंह हत्याकांड में शुक्रवार को अभियुक्त एवं शूटर आनंद प्रकाश तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

वहीं, साक्ष्यों के अभाव में विनोद शर्मा और राम कृष्ण वर्मा को बरी कर दिया गया। फैसला विशेष न्यायाधीश सीबीआइ कोर्ट अनुरोध मिश्रा ने बुधवार को सुनाया।

आरोपित विनोद शर्मा और राम कृष्ण वर्मा पर आरोप तय नहीं हो सके इस लिए उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया। विकासनगर सेक्टर-14 में बाइक सवार बदमाशों ने 27 अक्टूबर 2010 को परिवार कल्याण विभाग के तत्कालीन सीएमओ विनोद आर्या पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। वह घर से टहलने के लिए निकले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विनोद आर्या को पांच गोलियां मारे जाने की पुष्टि हुई थी।

इसे भी पढ़ें-एक दशक से गोरखपुर में चलता था 'चवन्नी' का सिक्का, दिनदहाड़े चौराहों पर बरसता था गोलियां

यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि विनोद आर्या के स्थान पर नियुक्त हुए नए सीएमओ डा. ब्रह्म प्रसाद सिंह की दो अप्रैल 2011 को हत्या कर दी गई थी। छह माह के अंदर दो सीएमओ की हत्या ने तत्कालीन सत्ता को भी हिला कर रख दिया था। जमकर बवाल हुआ था। तत्कालीन बसपा सरकार ने दोनों हत्याकांडों की जांच सीबीआइ को सौंपी थी।

कोर्ट में यह भी दलील दी गई कि हत्याकांड एनआरएचएम घोटाले से जुड़ा है। दोनों हत्याकांडों की जांच अभी चल ही रही थी कि इस बीच दो महीने बाद ही जेल में डिप्टी सीएमओ योगेंद्र सिंह सचान की जेल के अंदर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

डिप्टी सीएमओ की मौत के मामले में न्यायायिक जांच हुई। जांच के बाद कहा गया कि इसे हत्या मानने से इंकार नहीं किया जा सकता। योगेंद्र सचान की पत्नी डा. मालती और परिवारीजन उनकी हत्या किए जाने का आज भी आरोप लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-यूपी में मानसून दिखाएगा अपना असली रुप, गोरखपुर-बरेली सहित 65 जिलों में खूब बरसेंगे बादल, जून की कमी होगी पूरी

एक शूटर मुठभेड़ में मारा गया था

हत्याकांड से जुड़ा एक शूटर मुठभेड़ में मारा गया था, जबकि अंशू दीक्षित पेशी के दौरान भाग गया था। आनंद प्रकाश और रामकृष्ण वर्मा के खिलाफ सीबीआइ की जांच चल रही थी। आखिर में शूटर आनंद प्रकाश तिवारी दोषी साबित हुआ। राम कृष्ण वर्मा और विनोद शर्मा दोष मुक्त हो गए। मामले में कई गवाह टूट भी गए थे।

हत्याकांड में वर्ष 2022 में सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लिखा था कि सीएमओ डा. विनोद आर्या, डा. ब्रह्म प्रसाद सिंह की हत्या की साजिश में डिप्टी सीएमओ डा. योगेंद्र सचान शामिल थे।

ऐसे दोषी साबित हुआ शूटर आनंद प्रकाश

शूटर आनंद प्रकाश तिवारी के पास से हत्या में प्रयुक्त जो पिस्टल बरामद की गई थी उसे और मौके से बरामद कारतूस के खोखों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा गया था। बैलेस्टिक एक्सपर्ट की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि मौके से बरामद कारतूस के खोखे आनंद प्रकाश तिवारी के पास से मिली पिस्टल के ही थे। उसी पिस्टल से गोली चली थी। सीबीआइ के पास आनंद प्रकाश तिवारी के खिलाफ पर्याप्त और मजबूत साक्ष्य थे। इस लिए कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.