AKTU: 20 जुलाई से होगी आनलाइन परीक्षा, इंजीनियरिंग छात्र पहली बार करेंगे बहुविकल्पीय प्रश्नों का सामना
एकेटीयू में सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टर की रेगुलर और कैरी ओवर की आनलाइन परीक्षाओं के लिए छात्रों के पंजीकरण को लेकर विवि ने निर्देश जारी कर दिए हैं। एकेटीयू के मुताबिक परीक्षा मे जिस कक्ष में छात्र बैठकर परीक्षा देगा उसमें किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 11:15 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टर की रेगुलर और कैरी ओवर की आनलाइन परीक्षाओं के लिए छात्रों के पंजीकरण को लेकर विवि ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के दौरान जिस कक्ष में छात्र बैठकर परीक्षा देगा, उस कक्ष में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि परीक्षार्थी को चेहरा कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे। विद्यार्थी जिस स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा होगा, उसके पास की दिवारों पर कुछ लिखा हुआ नहीं होना चाहिए। न ही मेज पर कापी य किताब हो। रफ काम के लिए सादा पेपर, पेन व पेंसिल आदि रख सकते हैं।
परीक्षा के दौरान हर परीक्षार्थी को सामान्य कपड़े पहनने होंगे। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देना होगा। आनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न और समय 90 मिनट निर्धारित किया गया है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक प्रश्नपत्र का सिर्फ एक ही उत्तर देना होगा। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले लागिन होना होगा। परीक्षा में ऑनलाइन ओब्जर्बर नियुक्त किये गये हैं, जो परीक्षा शुचिता पूर्ण सम्पन्न करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ नॉन प्रोग्राम केलकुलेटर के प्रयोग की अनुमति प्रदान की गयी है। यदि कोई विद्यार्थी अनुचित माध्यम प्रयोग करता है तो उसे यूएफएम की श्रेणी में डाल दिया जाएगा। अन्य सभी जानकारी विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।