Move to Jagran APP

CAA Protest in Lucknow : बवाल के पीछे साजिश, बाहरी उपद्रवियों ने लगाई अमन को आग Lucknow News

दिल्ली अलीगढ़ समेत अन्य जगहों से पहुंची भीड़ बड़ी संख्या में जींस पहने युवतियां पत्थर फेंकती दिखीं। एक दिन पहले ही डाल दिया था शहर में डेरा परिचितों के घर और होटलों में ठहरे।

By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Fri, 20 Dec 2019 08:53 AM (IST)
Hero Image
CAA Protest in Lucknow : बवाल के पीछे साजिश, बाहरी उपद्रवियों ने लगाई अमन को आग Lucknow News
लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के अमन-चैन को आग लगाने में बड़ी साजिश रची गई थी। स्थानीय चंद उपद्रवियों के अलावा दिल्ली, अलीगढ़ समेत अन्य शहरों से बड़ी संख्या में उपद्रवी पहुंचे। बाहर से आए इन युवकों के साथ महिलाएं, युवतियां और किशोर भी बड़ी संख्या में शामिल थे। कुछ के हाथ में तिरंगा भी था। बताया जा रहा है प्रदर्शन की प्रस्तावित तिथि 19 दिसंबर से एक दिन पहले ही ये सभी शहर में पहुंच गए। इनमें से कुछ ने अपने मिलने वालों के यहां शरण ली थी तो कुछ होटलों में ठहरे थे। कई जगह पथराव की अगवानी जींस पहने युवतियां करती दिखीं। यह ठीक वैसा नजारा था, जो देश के चर्चित कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन के दौरान दिखता है। 

 

हनुमान सेतु और नदवा कॉलेज रोड पर जुटान

उपद्रवियों में कॉलेज जाने वाले युवक-युवतियों को देख पुलिस ने कदम-कदम पर संयम से काम लिया। सभी को समझाने का प्रयास करती रही लेकिन, उनके तेवर आक्रामक बने रहे। बाहरी प्रदर्शनकारियों की सबसे अधिक संख्या हनुमान सेतु के सामने और नदवा कॉलेज को जाने वाली रोड पर जुटी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हुए उपद्रव में ये शामिल रहे। 

बदन पर जींस और जैकेट, फर्राटेदार बोल रहे थे अंग्रेजी 

हनुमान सेतु मंदिर तिराहे और नदवा रोड पर सैकड़ों की संख्या में ये युवक दोपहर सवा बजे के करीब जमा होने लगे। देखते ही देखते इनकी संख्या बढऩे लगी। कुछ आइटी की ओर से, कुछ डालीगंज तो कुछ हनुमान सेतु के पीछे वाली रोड से पहुंचे। ये सभी नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। महिलाएं जींस और टॉप पहने हुए थीं। अच्छी खासी हाईट वाले, गठीले बदन के युवक फर्राटेदार अंग्र्रेजी बोल रहे थे। बात-चीत के तौर तरीकों से ये लखनऊ के नहीं लगे।

अंग्रेजी में दे रहे थे भाषण और फिर गाने लगे राष्ट्रगान 

उपद्रव करने वाले इन युवाओं के हाथ में एक-दो महिलाएं अंग्र्रेजी में भाषण देते हुए सबको संबोधित कर रहे थे। भाषण खत्म होने के बाद यह लोग सरकार और नागरिकता कानून के विरोध में भड़काऊ और धार्मिक नारेबाजी करने लगे। पुलिस के काफी समझाने के बाद ये लोग शांत हुए। फिर उसके बाद राष्ट्रगान गाने लगे। इसके साथ ही भारत मां के जयकारे लगाने लगे। 

लाठीचार्ज पर मेट्रो स्टेशन, मंदिर और लविवि में घुसे 

बवाल बढ़ता देख पुलिस ने परिवर्तन चौक को जाने वाले मार्ग पर बैरीकेडिंग कर दी। हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो वह धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने लाठियां पटकीं तो वे छीनाझपटी पर उतारू हो गए। लाठीचार्ज पर कुछ हनुमान सेतु मंदिर में घुस गए। कुछ लखनऊ विश्वविद्यालय की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर गए तो कुछ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर शरण पाई। हालांकि, पुलिस ने उन्हें निकाल-निकालकर भगा दिया। इसके बाद आइटी चौराहे की ओर चले गए। कुछ को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।