यूपी में 67 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने नहीं भरा बिल, ब्याज माफी योजना की मांग
उत्तर प्रदेश में 67 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता कई वर्षों से बिल नहीं भर रहे हैं। इनमें से करीब 15 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कागजों पर हैं लेकिन वास्तव में उनके घरों में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी है। उपभोक्ताओं की मांग है कि बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ब्याज माफी योजना लागू की जाए।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 67,41,118 बिजली उपभोक्ता कई वर्षों से बिल नहीं जमा कर रहे हैं। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के साप्ताहिक वेबिनार में उपभोक्ताओं ने दी। उपभोक्ताओं की तरफ से मांग की गई है कि बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ब्याज माफी योजना लागू की जाए। इनमें से करीब 15 प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन कागजों पर तो हैं, लेकिन हकीकत में उनके घरों में बिजली की आपूर्ति ही नहीं की जा सकी है।
परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि तमाम उपभोक्ता इसलिए बिल नहीं जमा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें एक साथ कई माह का बिल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि 24 मई 2024 के तक पश्चिमांचल में 2,71,511 उपभोक्ताओं ने कभी बिजली का बिल नहीं जमा किया। इसी प्रकार दक्षिणांचल में 8,70,301 उपभोक्ता, मध्यांचल में 22,62,198 उपभोक्ताओं ने कभी बिजली का बिल नहीं जमा किया। पूर्वांचल में 33,17,368, केस्को में 19,740 उपभोक्ताओं ने कभी भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है।
एक साथ भेजा जा रहा बिल
वेबिनार में उपभोक्ताओं ने बताया कि नोएडा, प्रतापगढ, मऊ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, मैनपुरी, आजमगढ़, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी व कानपुर के तमाम गरीब उपभोक्ताओं को छह माह या एक वर्ष का बिल एक साथ भेजा जा रहा है। बिल अधिक होने की वजह से गरीब उपभोक्ता बिल जमा नहीं करते हैं।वहीं कई उपभोक्ताओं के यहां पर कागजों पर बिजली का कनेक्शन दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत में उनके घरों में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। वहीं कई उपभोक्ताओं घरों पर मीटर और केवल दे दी गई लेकिन आज भी पोल से उनकी बिजली नहीं जोड़ी गई है।
वेबसाइट बंद होने से नहीं जमा हो पाए बिजली बिल
अंबेडकरनगर: मध्यांचल पावर कारपोरेशन की बिजली बिल जमा वेबसाइट शनिवार को भी बंद रही। दो दिनों में करीब एक करोड़ रुपये की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है। बिल जमा करने के लिए आलापुर, जलालपुर, टांडा, अकबरपुर चारों सबडिवीजन और 41 उपकेंद्र पर जमा काउंटर संचालित है। ऐसे में सभी काउंटर बंद रहे। शनिवार सुबह अकबरपुर सब डिवीजन कार्यालय में बिजली बिल जमा काउंटर खुलने पर लोगों की भीड़ पहुंच गई।
कंप्यूटर आपरेटर सिस्टम चालू किया तो पता चला वेबसाइट बंद है। बिल जमा करने आए महेंद्र कुमार, सौरभ तिवारी, काशी प्रसाद, महेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार को भी बिजली बिल जमा करने आए थे। वेबसाइट नहीं चली। शनिवार को भी यही समस्या रही। बिजली बिल नहीं जमा हुआ। अधीक्षक अभियंता गिरीश नारायण मिश्र ने बताया कि दो दिन वेबसाइट बंद होने से करीब एक करोड़ रुपये राजस्व वसूली प्रभावित हुई। वेबसाइट संचालन के लिए निदेशालय को पत्र लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में अब बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान, योगी सरकार के मंत्री ने दिए निर्देशइसे भी पढे़ं: कानपुर में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।