Lucknow Murder News: PAC इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, दिवाली की रात अज्ञात बदमाशों ने दिया दुस्साहसिक वारदात को अंजाम
Murder In Lucknow Crime News In Hindi कृष्णानगर के मानसनगर में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार को गोली मार दी। वे प्रयागराज की चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। दिवाली की रात बहन के घर से लौट रहे थे। तभी उनकी कार पर बदमाशाें ने गोलियां चला दीं। अस्पताल में ले जाने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 13 Nov 2023 12:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। कृष्णानगर के मानसनगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह प्रयागराज में चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बदमाशों की सुरागरसी के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस समेत छह पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
सतीश कुमार सिंह मानस नगर में रहते थे
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह परिवार के साथ मानसनगर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक दीपावली के त्योहार पर रविवार देर रात करीब दो बजे वह बहन के यहां से अपने घर लौटे थे। घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली लगने से सतीश कुमार सिंह मौके पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस पड़ोस के लोग और घरवाले दौड़े।
ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: गेस्ट हाउस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म कांड; पुलिस ने महिला समेत पांच को जेल भेजा, जबरन शराब पिलाकर लूटी थी इज्जत
तत्काल सतीश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां-डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर डीसीपी, एडीसीपी शशांक सिंह, कृष्णानगर इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की पड़ताल की बदमाशों से जुड़े कई अहम साक्ष्य जुटाए। परिवारीजन ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है।
ये भी पढ़ेंः Agra News: 440 रुपये के लिए लड़ी लंबी लड़ाई, एसी का टिकट देकर रेल यात्री काे टीटी ने तृतीय श्रेणी में बैठाया, अब रेलवे देगा हर्जाना
इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।