8th Pay Commission: नेशनल पेंशनर्स एसोसिएशन ने उठाई आठवें वेतन आयोग की मांग, दिल्ली में करेंगे रैली
लखनऊ में नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ पेंशनर्स एसोसिएशन ने आठवें वेतन आयोग और महंगाई राहत जैसे मुद्दों पर सेमिनार किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी परेशानियां साझा कीं। राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया और 10 अक्टूबर को दिल्ली में रैली का आह्वान किया। प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। लखनऊ न्यूज़ में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आठवें वेतन आयोग को घोषित करने समेत कई मांगों को लेकर रविवार को मंथन किया गया। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से चीफ पोस्टमास्टर जनरल आफिस में हुए सेमिनार के दौरान मौजूद सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपनी परेशानियों काे साझा किया। कामरेड कामरेड वीरेंद्र तिवारी के संयोजन में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव
कामरेड के. राघवेंद्रन ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। जहां आठवां वेतन आयोग का गठन नहीं कर रही है वहीं पेंशनर्स को भी महंगाई राहत से अलग करने की कोशिश में है, जिसे हम लोग किसी भी प्रकार से सफल नहीं होने देंगे।
10 अक्टूबर को दिल्ली में देशभर के कर्मचारियों की रैली होगी जिसमे इस मुद्दे को उठाया जाएगा। हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि प्रदेश में केंद्रीय कर्मचारी संगठन व पेंशनर्स संगठनों के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से विरोध किया जाएगा। शिवबरन सिंह यादव,आरपी सिंह, केआर यादव व अजय त्रिवेदी ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।