Move to Jagran APP

PM Kisan Nidhi Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म! योजना से वंचित किसान 31 से पहले करा लें ये काम, नहीं तो....

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 15वीं किस्त भेजी जाएगी इससे पूर्व योजना के लाभ से वंचित किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 14 वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी।

By Shubham SharmaEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
15वीं किस्त का इंतजार खत्म।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों को जोड़ने की पहल की कड़ी में 31 अक्टूबर तक ब्लाक व तहसील स्तर पर अभियान चलाकर किसानों की ई-केवाईसी को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 15वीं किस्त भेजी जाएगी, इससे पूर्व योजना के लाभ से वंचित किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी अगली किस्त

अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 14 वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी। जिन किसानों की लैंड सीडिंग, बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, ई केवाईसी का कार्य पूरा नहीं होगा, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः CM Yogi In Gorakhpur: कल टैबलेट वितरण कार्यक्रम शुरू करेंगे सीएम योगी, शिक्षकों को मिलेगा तोहफा

31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

इसलिए 31 अक्टूबर तक अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि कोई भी पात्र लाभार्थी किस्त पाने से वंचित न रहे।

यह भी पढ़ेंः UP Expressway Projects: एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क विकसित करेगी योगी सरकार, यूपीडा ने जारी क‍िया टेंडर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।