Move to Jagran APP

पीएम किसान न‍िधि‍ योजना की 18वीं किस्त जारी होने की तारीख आई सामने, यूपी के 2.25 करोड़ लोगों को म‍िलेगा फायदा

PM Kisan Nidhi Yojana 18th installment पीएम किसान की 17 किस्त प्रदेश के 2.09 करोड़ किसानों के खाते में (4376.67 करोड़ रुपये) भेजी गई थी। वहीं बीते 28 फरवरी को 16 किस्त के रूप में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक (200.27 लाख) के खाते में यह राशि भेजी गई थी जबकि 15 वीं किस्त का लाभ 1.76 करोड़ किसानों को ही मिल सका था।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 01 Oct 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
2.25 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचेगी पीएम किसान की किस्त।
राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से देश भर के किसानों के लिए 18वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। 18वीं किस्त की राशि सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा लिया है।

बता दें कि पीएम किसान की 17 किस्त प्रदेश के 2.09 करोड़ किसानों के खाते में (4376.67 करोड़ रुपये) भेजी गई थी। वहीं, बीते 28 फरवरी को 16 किस्त के रूप में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक (200.27 लाख) के खाते में यह राशि भेजी गई थी, जबकि 15 वीं किस्त का लाभ 1.76 करोड़ किसानों को ही मिल सका था।

2.25 करोड़ किसानों को मिल सकेगा योजना का लाभ

पिछले तीन माह में प्रदेश में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने वाले किसानों की संख्या में करीब 16 लाख का इजाफा हुआ है। इसलिए इस बार पीएम किसान योजना का लाभ प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों को मिल सकेगा। बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपये, दो-दो हजार की तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में 52 हजार राज्यकर्मियों का लटकेगा वेतन, लिस्ट में पुलिस से लेकर औद्योगिक विभाग के कार्मचारी हैं शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।