Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Kisan Samman Nidhi: कल यूपी के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 4985 करोड़ रुपये, पर एक शर्त भी है...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में 4985.49 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से देश भर के 9.51 करोड़ किसानों के खाते में 20552 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे। इस किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

By Anand Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 04 Oct 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
यूपी के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 4985 करोड़ रुपये

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ किसानों के खाते में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 4,985.49 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से देश भर के 9.51 करोड़ किसानों के खाते में 20,552 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे, जिनका सर्वाधिक लाभ यूपी के किसानों को मिलेगा।

18 वीं किस्त की राशि सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जा रही है, जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा लिया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को लोकभवन में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की।

कृषि मंत्री ने बताया कि पीएम किसान की 18वीं किस्त प्रदेश के कुल 2,25,91,884 किसानों के खाते में भेजी जाएगी। योजना के प्रारंभ से जुलाई 2024 तक 17वीं किस्त को समाहित करते हुए अब तक प्रदेश के किसानों को 74,492.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। प्रदेश के 2.76 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार इस योजना का लाभ अवश्य मिला है।

17वीं किस्त वाराणसी से हुई थी जारी

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने 16 जून को वाराणसी से पीएम किसान की 17वीं किस्त देश भर के किसानों के लिए जारी की थी। जिसके तहत प्रदेश के 2,14,55,237 किसानों को 4,831.19 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। बीते चार माह में कृषि विभाग के प्रयासों से 11.36 लाख किसानों को और जोड़ा गया है।

उन्होंने योजना के लाभ से वंचित किसानों से अपील की कि वे अपने आधार कार्ड का सत्यापन कराते हुए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। बता दें कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना किसानों को 6000 रुपये, दो-दो हजार की तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने रबी के दौरान किसानों के बीच बांटी जाने वाली दलहन और तिलहन की मिनी किट की जानकारी भी मीडिया से साझा की। उन्होेंने बताया कि इस वर्ष 11 लाख से अधिक किसानों के बीच दलहन और तिलहन के बीज की मिनी किट का वितरण किया जाएगा, जबकि पिछली बार नौ लाख किसानों के बीच निशुल्क मिनी किट का वितरण किया गया था।

ये भी पढ़ें - 

PM Kisan Yojana 18th Installment: कल खाते में आएंगे पैसे, 1.75 लाख किसानों को मिलेगी 18वीं किस्त

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें