International Yoga Day: योग दिवस पर घर-घर पहुंचेगा मोदी-योगी का संदेश, हस्तियों का सहयोग लेगी राज्य सरकार
International Yoga Day 21 जून को आयोजित होने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए हैं। पर्यटन स्थलों ऐतिहासिक स्थलों पार्कों स्कूलों डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 11 Jun 2023 08:33 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर-आंगन योग के मूल मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश ने भी योग दिवस को लेकर बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी तेज कर दी है। 21 जून को आयोजित होने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए हैं।
पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों पार्कों, स्कूलों, डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों व 762 नगर निकायों में योगाभ्यास होगा। इस कार्यक्रम में नेताओं से लेकर आम जनता भाग लेगी। योगाभ्यास कर खुद को चुस्त दुरुस्त रखने का मंत्र दिया जाएगा।
घर-घर पहुंचाया जाएगा योग का संदेश
14 हजार वार्डों में पार्षदों के माध्यम से स्थान चिन्हित किए जाएंगे। नामचीन हस्तियों की मदद से मोदी-योगी का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फिल्मी हस्तियों, रंगकर्मियों, खिलाड़ियों व योग गुरुओं के माध्यम से हर घर-आंगन योग का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यह नामचीन हस्तियां लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी देंगी।जनता को योग के फायदे बताएंगे मंत्री
वहीं प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर योगाभ्यास में भाग लेंगे। वहीं योगाभ्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यक्रम के द्वारा जनता को योग के फायदों से अवगत कराया जाएगा।