Move to Jagran APP

UP Film City: इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पहली झलक देख मुस्कुराए पीएम मोदी, बोनी कपूर ने बताई खासियत

UP Film City गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के शुभारंभ पर सोमवार को पीएम मोदी ने प्रदर्शनी देखी। विभिन्न स्टॉल से होकर वे सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के काउंटर पर भी पहुंचे और वहां उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली और संतुष्ट होने के बाद सीएम योगी द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा भी की।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 20 Feb 2024 09:33 AM (IST)
Hero Image
इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पहली झलक देख मुस्कुराए पीएम मोदी
धर्मेश अवस्थी, लखनऊ। गले में भगवा गमछा और माथे पर लाल रंग का चंदन लगाए फिल्म निर्माता व निर्देशक बोनी कपूर को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुराए और दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) क्षेत्र में प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी का मॉडल देखकर पीएम ने पूछा, कहां तक पहुंची ये फिल्म सिटी।

बोनी बोले, उन्होंने दुनिया भर की फिल्म सिटी का अध्ययन करके यूपी में नई फिल्म सिटी के कांसेप्ट को तैयार किया है। यह फिल्म सिटी ऐसी होगी, जहां फिल्म मेकर्स सिर्फ अपना आइडिया लेकर आएंगे और पूरी फिल्म बनाकर यहां से जाएंगे।

सीएम योगी का है ड्रीम प्रोजेक्ट

गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के शुभारंभ पर सोमवार को पीएम मोदी ने प्रदर्शनी देखी। विभिन्न स्टॉल से होकर वे सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के काउंटर पर भी पहुंचे और वहां उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली और संतुष्ट होने के बाद सीएम योगी द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा भी की। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर इसका निर्माण करने जा रहे हैं।

यूपी के फिल्म सिटी में मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि पीएम मोदी ने चुनिंदा स्टाल पर ही समय दिया। उन्हें बताया गया कि फिल्म सिटी में प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोकेशंस के भी सेट लगाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की जैसा बताया जा रहा है, फिल्म सिटी बनने के बाद यह उससे भी बेहतर होगी और यहां आने वालों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। सीएम योगी भी खुश नजर आए व उन्होंने भी पीएम मोदी को फिल्म सिटी के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी इस स्टाल पर तीन से चार मिनट तक रहे।

फिल्म सिटी में उत्तराखंड का केदारनाथ धाम भी

राजीव अरोड़ा ने बताया कि जीबीसी के लिए बनाए गए फिल्म सिटी के स्टाल में फिल्म सिटी की खूबियों को दिखाने का प्रयास किया है। इसमें थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, स्टूडियोज, गोल्फ क्लब, प्रमुख मंदिर समेत कई तरह के परमानेंट सेट लगाने जा रहे हैं, जिसकी प्रतिकृति इस स्टाल पर देखने को मिलेगी। कर्व स्क्रीन के माध्यम से भविष्य में फिल्म सिटी कैसी होगी इसकी अनुभूति की जा सकती है।

भव्य राम मंदिर भी होगा फिल्म सिटी का हिस्सा

अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत प्रमुख धार्मिक स्थल व लोकेशन के सेट भी इसका हिस्सा होंगे। फिल्म सिटी में लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशन के भी सेट्स होंगे, जबकि फाइव स्टार होटल, फाउंटेन और अन्य बहुत सारी चीजों का समावेश होगा। यहां एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग संभव हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: Electric Vehicle रखने वालों के लिए खुशखबरी, इस महीने तक यूपी में बिछ जाएगा चार्जिंग स्टेशनों का जाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।