UP Cabinet :पुलिस कमिश्नरेट का दायरा बढ़ने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद व डीजीपी डीएस चाहौन को राहत की उम्मीद
Police Commissionerate increased in UP कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पुलिस महानिदेशक डीएस चाहौन ने आगरा प्रयागराज तथा गाजियाबाद में पुलिस कमिशनर के हाथ सुरक्षा सौंपने की उत्तर प्रदेश सरकार की पहल को सराहा।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 06:07 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। Police Commissionerate increased in UP: उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट में तीन अन्य महनगर के शामिल होने पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद लोगों को उम्मीद है कि अब प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति और बेहतर होगी। कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पुलिस महानिदेशक ने आगरा, प्रयागराज तथा गाजियाबाद में पुलिस कमिशनर के हाथ सुरक्षा सौंपने की सरकार की पहल को सराहा।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने वालों में शामिल थे। बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब प्रदेश के सात महानगर में पुलिस कमिश्नरेट हो गई है। इस प्रणाली से सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद को पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में शामिल करना बहुत अच्छा निर्णय है। इससे इन जिलों की सुरक्षा काफी बढ़ेगी और यहां पर अपराध में भी काफी कमी आ जाएगी।
प्रदेश के तीन महानगर में पुलिस कमिशनर को तैनात करने के कैबिनेट के फैसले को पुलिस महानिदेश देवेन्द्र सिंह चौहान ने सरकार का काफी सराहनीय कदम बताया है। चौहान ने कहा कि मैं सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं। उत्तर प्रदेश में काफी अच्छी कानून-व्यवस्था के लिए यह तो सरकार का क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां पहले से पुलिस कमिश्नरेट हैं, वहां हमको काफी सफलता मिली है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट से अपराध नियंत्रण तथा माफिया के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिलती है। ताजनगरी आगरा हमारा अंतरराष्ट्रीय पहचान वाला शहर है। संगम नगरी प्रयागराज तो एक बड़ी धार्मिक नगरी है। यहां पर तो माघ मेला तथा अन्य बड़े आयोजन में लोगों की काफी भीड़ एकत्र होती है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जनपद तो हमारा गेटवे है। जहां से यूपी का इंडस्ट्रियल बेल्ट शुरू होता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।