Move to Jagran APP

UP News: पुलिस स्मृति दिवस आज, पुल‍िसकर्मि‍यों के ल‍िए बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में योगी मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निरीक्षक उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी एवं समतुल्य पद तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी की जाएगी।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 21 Oct 2024 07:44 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिदानी पुलिसकर्मियों के स्वजनों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए नई योजनाओं व पुलिसकर्मियों को मिलने वाले वर्दी भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकते हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में योगी मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं समतुल्य पद तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी की जाएगी।

फिलहाल, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर तैनात पुलिस कर्मियों को पांच वर्षों में 7,500 रुपये वर्दी भत्ता मिलता है। इसे बढ़ाकर 22,000 रुपये किया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य आरक्षी, आरक्षी के पदों पर तैनात कर्मियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला वर्दी भत्ता 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 2,200 रुपये का वर्दी भत्ता बढ़ाकर 3,500 रुपये करने की उम्मीद है।

ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले सिपाहियों के परिजनों को करेंगे सम्मानित

पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सिपाही रोहित कुमार व सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित करेंगे। एक सितंबर, 2023 से 31 अगस्त के बीच देश में 214 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए, जिनमें दो बहादुर सिपाही उत्तर प्रदेश के हैं। उनमें एक मुजफ्फरनगर निवासी सचिन राठी और बिजनौर जिला निवासी रोहित कुमार शामिल हैं।

बता दें क‍ि बीते वर्ष 25 दिसंबर को कन्नौज में पुलिस हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने के लिए गई थी। उस दौरान अशोक ने बेटे के साथ मिलकर पुलिस पर गोलियां चलाई थी, इसमे सचिन राठी जांघ में गोली लगने से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, 10 जून 2024 को फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार साथियों के साथ नगला चंदन में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे। खनन माफिया ने सिपाही रोहित पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सिपाही रोहित की मौत हो गई थी। तैयारी पूरी, 35वीं वाहिनी देगा प्रस्तुति: पुलिस स्मृति दिवस मनाने के लिए पुलिस लाइन में तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर महानगर 35वीं वाहिनी का बैंड प्रस्तुति देगा।

1,781 मुख्य आरक्षी बने उप निरीक्षक

राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1,781 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को फिलहाल उनकी तैनाती स्थल पर ही रहने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (स्थापना) अखिलेश कुमार चौरसिया ने प्रोन्नत हुए मुख्य आरक्षियों की सूची जारी कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।