Move to Jagran APP

Lucknow Murder: पीएसी इंस्पेक्टर हत्‍याकांड में पत्नी पर पुल‍िस को शक, आधे घंटे तक हुई पूछताछ, निकलवाई गई काल रिकार्डिंग

लखनऊ में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि बदमाशों ने जब सतीश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई तो वह घर के पास ही गिर गया। उस समय पत्‍नी घर के बाहर ही कार में मौजूद थी। पुल‍िस हत्‍या के मामले में पत्‍नी की भी भूम‍िका संद‍िग्‍ध मान रही है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:24 PM (IST)
Hero Image
Lucknow Murder: पीएसी इंस्पेक्टर हत्‍याकांड में पत्नी पर पुल‍िस को शक
जागरण संवाददाता, लखनऊ। पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने पत्नी भावना की काल रिकार्डिंग खंगालने के साथ-साथ उनसे पूछताछ भी की। करीब आधे घंटे चली पूछताछ में भावना ने वही बात दोहराई जो पहले दिन बताई थी। ऐसे में काल रिकार्डिंग के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही।

हत्या के बाद से ही पुलिस को भावना का भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसके चलते काल रिकार्डिंग निकलवाई गई। उसमें मिले कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं भावना से आधे घंटे पूछताछ की गई। फायरिंग के 65 सेकेंड बाद कार से निकलने के सवाल पर बताया कि गहरी नींद में सो रही थी। आखिरी गोली की आवाज पर आंख खुली तो चीख-पुकार करते हुए बाहर निकली तो देखा काले रंग का कपड़ा पहनकर एक युवक भाग रहा है।

डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि ट्रेस हुए लोगों से पूछताछ की गई। उसमें भी कुछ अहम नहीं मिला। ऐसे में अन्य बिंदुओं को खंंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। किरायेदार युवती ने कुबूल की इंस्पेक्टर से संबंध की बात पत्नी ने निरालानगर के घर में किराये पर रहने वाली युवती से संबंध की बात कही थी। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो युवती ने संबंध की बात कुबूल की है।

हालांकि घटना से जुड़ा कोई भी तार फिलहाल नहीं मिला है। वहीं सुलतानपुर, बाराबंकी व प्रयागराज में टीम ने दबिश दी थी। 7.62 बोर से मारी गई थी गोली फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। टीम को वहां से 7.62 बोर के तीन कारतूस व एक बुलेट मिली थी। यह बुलेट पुलिस विभाग में भी इस्तेमाल होती है। यही नहीं यह .32 बोर में भी लग जाती है। ऐसे में पुलिस सबी बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई है।

घटना स्थल के 10 कि.मी क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के 10 कि.मी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले हैं। पांच सौ से ज्यादा कैमरे देखे जा चुके हैं, लेकिन घनटा से जुड़ी पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस लोगों के बयान को चेक कर रही है। यह थी घटना: कृष्णानगर के मानसनगर में दीपावली की रात पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Bollywood: ‘पहले डरती थी अब मुझे समुद्र, पानी और तैरना पसंद है'... एक्ट्रेस खुशाली ने बताया कैसे पाया डर पर काबू

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Air Quality: प्रदूषण की चादर में लिपटी रही दिल्ली, NCR सांस लेने लायक नहीं; खतरनाक श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।