यूपी: इंस्पेक्टर की हत्या में पुलिस का शक यकीन में बदला, चप्पल से पकड़ा गया साला; साजिश में पत्नी भी थी शामिल
कृष्णा नगर के मानस नगर में दीपावली की रात हुई पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी भावना और साले देवेंद्र को गिरफ्तार कर रविवार को घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस का दावा है कि हत्या साले देवेंद्र ने की थी। पूछताछ में पता चला कि सतीश के एक नहीं कई महिलाओं और युवतियों से संबंध थे।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 19 Nov 2023 06:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। कृष्णा नगर के मानस नगर में दीपावली की रात हुई पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी भावना और साले देवेंद्र को गिरफ्तार कर रविवार को घटना का राजफाश कर दिया।
पुलिस का दावा है कि हत्या साले देवेंद्र ने की थी। पूछताछ में पता चला कि सतीश के एक नहीं कई महिलाओं और युवतियों से संबंध थे। वह उन्हें कई दोस्तों के साथ घर भी लेकर आता था। इन सभी हरकतों से त्रस्त होकर तीन माह पहले भावना और देवेंद्र ने सतीश की साजिश रची थी।
चप्पल पहनकर आया कोतवाली
मौका पाते ही देवेंद्र ने दीपावली की रात सतीश पर तमंचे और पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि हत्या के बाद देवेंद्र ने जो चप्पल पहनी थी, वही चप्पल पहनकर वह अगले दिन सुबह कृष्णानगर कोतवाली पहुंचा था।वह सीसी फुटेज में कैद हो गई थी। इसके बाद कई टीमें लगाई गई। करीब 500 सीसी फुटेज खंगाले गए। कड़ी से कड़ी जोड़ी गई और साक्ष्यों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: Lucknow Murder: पीएसी इंस्पेक्टर हत्याकांड में पत्नी पर पुलिस को शक, आधे घंटे तक हुई पूछताछ, निकलवाई गई काल रिकार्डिंग
यह भी पढ़ें: PAC इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, दिवाली की रात अज्ञात बदमाशों ने दिया दुस्साहसिक वारदात को अंजाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।