पुलिस नजर रखेगी… लेकिन ‘नजर’ नहीं आएगी, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कर दी व्यवस्था, अधिकारियों को निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में त्योहारों के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी बाजारों में तैनात किए जाएंगे एंटी रोमियो स्क्वायड तैनात किए जाएंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या में दीपोत्सव के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। बाजारों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड भी तैनात किए जाएंगे। पुलिस व पीएसी के जवान भीड़ वाले स्थानों पर गश्त करेंगे। साथ ही पुलिस के बड़े अधिकारी अपनी टीमों के साथ बाजारों व रेलवे तथा बस अड्डों की सुरक्षा की जांच करेंगे। वहीं ड्रोन के जरिए भी बाजारों व भीड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जाएगी।
पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरते
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों में सुरक्षा को लेकर पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी है।उन्होंने कहा है कि बाजारों में सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं। दीपावली, धनतेरस व अन्य पर्वों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वायड भी तैनात करने के निर्देश डीजीपी ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जाए, जिससे समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। सभी जिलों में दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए।