Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी में गरीबों को तीन रुपये में मिलेगी बिजली, किसानों के लिए तो बिल्कुल मुफ्त; सरकार ने कर दिया बंदोबस्त

UP Electricity News यूपी में बिजली की औसत आपूर्ति लागत 7.86 रुपये प्रति यूनिट है लेकिन राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को मात्र 3 रुपये प्रति यूनिट में बिजली मुहैया करा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार ने 10067 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।

By Ajay Jaiswal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 13 Oct 2024 09:36 PM (IST)
Hero Image
यूपी में गरीबों को तीन रुपये में मिलेगी बिजली- जागरण ग्राफिक्स।

अजय जायसवाल, लखनऊ। क्या आप जानते हैं कि आप तक पहुंचने वाली बिजली की औसत आपूर्ति लागत 7.86 रुपये प्रति यूनिट है। यही बिजली गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों को मात्र तीन रुपये प्रति यूनिट में मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने 3.50 रुपये प्रति यूनिट अनुदान दिया है। इतना ही नहीं किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार ने खजाने से 10,067 करोड़ रुपये की भारी-भरकम सब्सिडी दी है।

प्रदेश के 3,65,86,814 बिजली उपभोक्ताओं में 3,21,57,293 सिर्फ घरेलू उपभोक्ता ही हैं। दरअसल, कोयले आदि की बढ़ती कीमत से राज्य में बिजली आपूर्ति की औसत लागत इस समय 7.86 रुपये प्रति यूनिट है। वाणिज्यिक व उद्योगों आदि की बिजली दर बढ़ाकर क्रास सब्सिडी के जरिए विद्युत नियामक आयोग गरीबों, किसानों और कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें अपेक्षाकृत कम ही रखता है लेकिन ऐसे में भी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली इस बार 6.85 रुपये प्रति यूनिट पड़ रही थी।

मात्र तीन रुपये प्रति यूनिट में बिजली

इस पर सरकार ने 7,445 करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली तीन रुपये से साढ़े छह रुपये प्रति यूनिट तक बनाए रखी है। गौर करने की बात यह है कि कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से 1,69,99,611 शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लाइफ लाइन उपभोक्ता (एक किलोवाट भार और प्रति माह 100 यूनिट से कम खर्च वाले कनेक्शन) हैं। सरकार इन्हें मात्र तीन रुपये प्रति यूनिट में बिजली दिलाने के लिए 2,386 करोड़ रुपये (प्रति यूनिट 3.50 रुपये) पावर कारपोरेशन को दिए हैं।

अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी कुछ हद तक राहत देने के लिए सरकार ने 35 पैसे से 1.35 रुपये प्रति यूनिट तक सब्सिडी दी है। प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली खर्च पर जहां 1.35 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी दी गई है वहीं 151 से 300 यूनिट खर्च करने पर 85 पैसे और 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर 35 पैसे प्रति यूनिट सब्सिडी सरकार ने दी है। यही कारण है कि शहरी क्षेत्र के 99,44,736 घरेलू उपभोक्ताओं को 6.85 रुपये प्रति यूनिट के बजाय अधिकतम 6.50 रुपये जबकि गांव के 52,51,755 उपभोक्ताओं को 5.50 रुपये प्रति यूनिट ही बिजली का बिल देना होगा।

सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

सिंचाई के लिए निजी नलकूप की बिजली मुफ्त मुहैया कराने के लिए सरकार ने अबकी 10,067 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। इसमें से 705 रुपये प्रति एचपी प्रतिमाह के हिसाब से सरकार ने 2,245 करोड़ रुपये बिजली कंपनियों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा कर रखी है। सरकारी खजाने से अनुदान दिए जाने से 15,72,373 किसानों को ट्यूबवेल के बिजली खर्च का बिल नहीं देना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि भले ही पांच वर्षों से प्रदेश में बिजली की दरों को नहीं बढ़ाया गया है लेकिन उपभोक्ताओं तक बिजली आपूर्ति का खर्चा साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यदि राज्य सरकार ने 17,511.88 करोड़ रुपये सब्सिडी न दी होती तो घरेलू उपभोक्ताओं को 6.85 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल देना पड़ता। वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के बिजली कंपनियों पर निकल रहे लगभग 35 हजार करोड़ रुपये के एवज में बिजली की दरें जरूर और कम हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें - 

यूपी की चार सड़कें बनेंगी स्मार्ट, एक साल में पूरा होगा निर्माण; 71 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें