Move to Jagran APP

UP By Election: 'बसपा से जुड़कर सुरक्षित रहिये...', पोस्टर वार में हुई BSP की एंट्री, सपा ने भी दिया नया नारा

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा सपा और बसपा के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार तेज हो गया है। बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ में कार्यालय के सामने पोस्टर लगवाए हैं जिसमें लिखा है बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। सपा ने भी नया नारा दिया है PDA की होगी जीत एकता की होगी जीत।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:23 PM (IST)
Hero Image
बसपा ने लखनऊ कार्यालय के सामने लगवाए पोस्टर। (सोर्स- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार चल रहा है। अब इस वार में बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो गई है। बसपा ने लखनऊ में कार्यालय के सामने पोस्टर लगवाए हैं। जिसमें लिखा है, 'बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।'

इसके अलावा सपा ने भी नया नारा दिया है। सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने भी पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- 'PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत। अली भी है बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।'

इसे भी पढ़ें- UP By Election: उपचुनाव को लेकर भाजपा-सपा में और तेज हुआ पोस्टर वार, कांग्रेस भी सियासी जंग में शामिल

भाजपा-सपा के बीच पोस्टर वार

इससे पहले 10 नवंबर को भाजपा ने सपा पर हमला करते हुए ठग लाइफ और आज का औरंगजेब जैसे पोस्टर जारी किए थे। सपा ने भी जवाबी हमला करते हुए अपराध लूट और दुष्कर्म के मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा था। कांग्रेस भी इस सियासी जंग में शामिल होकर भाजपा पर लगातार हमले कर रही है।

20 नवंबर को 9 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हरियाणा चुनाव में दिए गए बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बाद सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी रोजाना नए-नए तरीके से जवाब दे रही है। बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इसमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर की सीट है। चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। 

बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट यहां के सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल में जाने के कारण खाली हुई थी, जबकि बाकी की सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं।

रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में प्रदेश में खाद के संकट को लेकर भी भाजपा को घेरते हुए लिखा था कि बिक रही है खाद ऊंचे दाम में, भ्रष्ट भाजपाइयों के गोदाम में। वहीं अब तक डरे हुए थे, अब हिले हुए हैं और कई अन्य पोस्ट के जरिये भी सपा लगातार भाजपा पर हमले कर रही है।

इसे भी पढ़ें- 'सपा अपराधी, दुष्कर्मी और माफिया का प्रोडक्शन हाउस', उपचुनाव प्रचार की रैल‍ी सीएम योगी का वार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।