UPPCL: यूपी के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट, सुबह 10 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
22 सितंबर को लखनऊ के कई इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। रेजीडेंसी एमजी रोड हबीबुल्ला स्टेट हलवासिया स्वास्थ्य भवन सीडीआरआइ वाल्मीकि मार्ग आफिसर कालोनी पटेल नगर रतन विहार बालिका विद्यालय बीबी खेड़ा और डिप्टी खेड़ा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली चेकिंग के दौरान उपभोक्ता द्वारा संविदा लाइनमैन पर हमला करने का मामला भी सामने आया है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य होने के कारण 22 सितंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। रेजीडेंसी के अधिशासी अभियंता एसके वर्मा ने बताया कि एमजी रोड, हबीबुल्ला स्टेट, हलवासिया, स्वास्थ्य भवन, सीडीआरआइ, वाल्मीकि मार्ग, आफिसर कालोनी में बिजली संकट रहेगा।
अयोध्या रोड स्थित महिला पालीटेक्निक से संबंधित पटेल नगर, रतन विहार, बालिका विद्यालय में बिजली से जुड़ा कार्य होने के कारण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
उधर, सरोसा भरोसा बिजली घर से संबंधित बीबी खेड़ा व डिप्टी खेड़ा में अद्योषित बिजली कटौती से स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली किस वक्त काट दी जाए, कुछ पता नहीं। इसके कारण पानी का संकट खड़ा हो जाता है। इससे दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
बिजली चेकिंग के दौरान मारपीट, मुकदमा
बनी बिजली उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइनमैन अनूप गौतम व संजय शनिवार सुबह जांच अभियान में लगे थे। इस दौरान उपभोक्ता वीरेंद्र यादव के परिसर में केबल में कट पाए गए।
अनूप के मुताबिक अभियंताओं के निर्देश पर कटा केबल खोल रहे थे। इस पर वीरेंद्र ने गाली गलौज करते हुए हमला कर घायल कर दिया। अनूप ने बंथरा थाने में मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें: SDM के पेशकार ने ली पचास हजार की रिश्वत, IAS रोशन जैकब ने कर दिया निलंबित; कई और अधिकारियों पर भी गिरी गाज
इसे भी पढ़ें: पूर्व IAS मोहिंदर सिंह से ईडी फिर कर सकती है पूछताछ, बसपा सरकार में हुए स्मारक घोटाले में सवाल-जवाब की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।