Move to Jagran APP

अयोध्या में दीपोत्सव और आतिशबाजी के साथ मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, लक्ष्मण नगरी भी तैयार; भक्तों की ये खास तैयारियां

Ram Mandir Pran Pratishtha ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने बताया कि 22 को कृष्णानगर के महाशक्ति मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ भंडारा होगा। वहीं उत्तराखंड महापरिषद की ओर से शनिवार केा महापरिषद भवन में सुंदरकांड हुआ। आयोजन में दीवान सिंह अधिकारी हरीश चंद्र पंत मंगल सिंह रावत भरत सिंह बिष्ट समेत समाज के लोग मौजूद थे।

By Jitendra Kumar Upadhyay Edited By: riya.pandey Published: Sun, 07 Jan 2024 08:43 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jan 2024 08:43 AM (IST)
दीपोत्सव और आतिशबाजी के साथ मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

जागरण संवाददाता, लखनऊ। Ram Mandir: अयोध्या में एक ओर जहां 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो दूसरी ओर लक्ष्मणनगरी में उल्लास नजर आएगा। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ने शनिवार को बैठक कर जानकीपुरम क्षेत्र समेत अन्य बजारों को सजाने और लड्डू वितरण का ऐलान किया।

22 जनवरी को आतिशबाजी और घंटे घड़ियाल बजाकर होगा उत्सव 

बैठक में राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्रा, मीडिया प्रभारी राम दयाल श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि हर दुकान पर 22 जनवरी को दीपक जलवाए जाएंगे और बाजारों में विशेष रूप से आतिशबाजी और घंटे घड़ियाल बजाकर उत्सव होगा।

ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने बताया कि 22 को कृष्णानगर के महाशक्ति मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ भंडारा होगा। वहीं, उत्तराखंड महापरिषद की ओर से शनिवार केा महापरिषद भवन में सुंदरकांड हुआ। आयोजन में दीवान सिंह अधिकारी, हरीश चंद्र पंत, मंगल सिंह रावत, भरत सिंह बिष्ट समेत समाज के लोग मौजूद थे।

WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:

Ram Mandir Special: लंबी अदालती लड़ाई से गुजरी राम मंदिर की संघर्ष यात्रा, 1949 में विवादित ढांचे से मूर्ति हटवाने के प्रयास में नेहरू भी थे शामिल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.