Move to Jagran APP

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के ल‍िए योगी सरकार ने बढ़ाया दायरा, अब हर जिले में खुलेगी अभ्युदय कोचिंग

अभी तक अभ्युदय योजना केवल मंडल मुख्यालय वाले शहरों तक ही सीमित थी। इसका दायरा बढ़ाकर सभी 75 जिलों में किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में मुफ्त कोचिंग सेंटर खुलने से छोटे जिलों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा सहारा मिल जाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 03 Oct 2021 11:00 AM (IST)
Hero Image
मंडल मुख्यालयों के बाद 18 और जिले कोचिंग खोलने के लिए चिह्नित1
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अब सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग शुरू करने जा रही है। अभी तक अभ्युदय योजना केवल मंडल मुख्यालय वाले शहरों तक ही सीमित थी। इसका दायरा बढ़ाकर सभी 75 जिलों में किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में मुफ्त कोचिंग सेंटर खुलने से छोटे जिलों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा सहारा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को हर जिले में अभ्युदय कोचिंग शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिए हैं। सरकार छोटे जिलों के प्रतिभावान युवाओं को उनके घरों के आस पास ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेहतर सुविधा देने जा रही है। जिलों में अभ्युदय कोचिंग सेंटर चरणवार खोले जाएंगे।

प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविन्द्र नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना फिलहाल 18 मंडल मुख्यालयों पर संचालित हो रही है। इन महानगरों में अभ्युदय योजना से युवाओं को जबरदस्त फायदा मिला है। इसी को देखते हुए सरकार इसका दायरा बढ़ा कर प्रदेश के सभी 75 जिलों तक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मंडल मुख्यालयों के अलावा 18 और जिलों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बलिया, जौनपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, मथुरा, एटा, फर्रूखाबाद, जालौन, बदायूं व बिजनौर शामिल हैं।

इन जिलों में जल्द मुफ्त कोचिंग खुल जाएगी। प्रत्येक जिले में 50-50 छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए कम से कम दो-दो कक्ष होंगे। इनमें नीट, सीडीएस, जेईई, एनडीए और सिविल सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। सरकार इस योजना के तहत युवाओं को टैबलेट भी उपलब्ध कराती है, ताकि वे परीक्षाओं की तैयारी के लिए डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर सकें।

नवंबर में शुरू हो जाएंगी 54 जिलों में कोचिंग : सरकार ने 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों के अलावा 18 और जिले चिह्नित कर लिए हैं। यानी अब 36 जिले हो गए हैं। इसके अलावा 18 और जनपदों में कोचिंग खोलने के लिए जगह तलाशी जा रही है। कुल 54 जिलों में नवंबर में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है। इसके बाद दिसंबर तक बचे हुए 21 जिलों में भी कोचिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।