Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Petrol, Diesel, LPG Price Today In UP: उत्तर प्रदेश के जिलों में मंगलवार सुबह से ही एलपीजी के साथ पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत लागू, प्रयागराज में अभी नहीं बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

Petrol Diesel LPG Price Increased In UP रूस और यूक्रेन के बीच जंग का वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 10:44 AM (IST)
Hero Image
Petrol, Diesel, LPG Price Today In UP:

लखनऊ, जेएनएन। मुरादाबाद, जेएनएन। Petrol Diesel Price Today 22 March : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और उत्तर प्रदेश के चुनाव 2022 के बाद से ही पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के रेट बढ़ने की संभावना को बल मिला और दाम में बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश के जिलों में मंगलवार सुबह से ही एलपीजी के साथ पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत लागू हो गई हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार सुबह छह बजे से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 137 दिनों के बाद बढ़ोतरी की गई है।

मुरादाबाद में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 0.79 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे रेट अब 96.61 प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल के दाम करीब 80 पैसे बढ़कर 88.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने उत्पाद के दाम लंबे समय के बाद बढ़ाए हैं।  मेरठ में पेट्रोल व डीजल में 80 पैसे व रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी। मंगलवार को पेट्रोल में दाम में 1.27 की बढ़ोतरी करते हुए नए रेट अब 95.81 प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल के दाम करीब 66 पैसे बढ़कर 87.34 प्रति लीटर हो गए हैं। वाराणसी में सोमवार को पेट्रोल 96.11 रुपये प्रति लीटर था यह मंगलवार को बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर से मिलेगा। इसी प्रकार डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर से 88.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। एक प्रकार से पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। गोरखपुर में भारत पेट्रोलियम के पंपों पर अब पेट्रोल प्रति लीटर 96.14 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले पेट्रोल 95.34 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा था। इसी तरह डीजल अब 87.67 रुपये में मिल रहा है। पहले डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। स्पीड पेट्रोल की कीमतों में भी प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पहले स्पीड पेट्रोल 98.03 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा था। अब इसकी कीमत 98.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आगरा में नई दरें मंगलवार सुबह से लागू हो गईं। पेट्रोल पर 80 पैसे और डीजल के दाम में 81 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद आगरा में पेट्रोल 95.85 रुपये और डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बरेली में डीजल- 87.60 रुपये प्रति लीटर (81 पैसे की बढ़ोतरी), पेट्रोल- 96.07 रुपये प्रति लीटर ( 80 पैसे की बढ़ोतरी) रसोई गैस सिलिंडर घरेलू उपयोग- 968 रुपये (50 रुपये की बढ़ोतरी)।

प्रयागराज में पेट्रोल- डीजल के दाम अभी नहीं बढ़े : प्रयागराज में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी नहीं बढ़े हैं। प्रयागराज में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के आज से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब संभावना जताई जा रही है कि कल यानी बुधवार से पेट्रोल-डीजल की फुटकर कीमतें बढ़ सकती हैं। आज प्रयागराज में पेट्रोल का प्रति लीटर रेट 95.35 रुपये और डीजल का दाम 86.75 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में मंगलवार सुबह से सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ाया गया है। प्रयागराज में 14.2 किलोग्राम के नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का 962 से बढ़कर 1012 रुपये हो गया है। इसका असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है । तकरीबन चार महीने बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। वहीं शहर में होली के बाद भी रसोई गैस की किल्लत  बनी हुई है। पेट्रोल और डीजल के दाम यहां अभी नहीं बढ़े हैं। चुनाव संपन्न होने के साथ ही लोगों ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में इजाफा होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बदलाव नवंबर माह के बाद सोमवार को पहली बार हुआ है।

लखनऊ में लंबे समय के बाद आखिरकार तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी। घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू सिलेंडर 937 के बजाए 987 रुपये में मिलेगा। 5 किलोग्राम के छोटू सिलेंडर पर भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब छोटू सिलेंडर 344 के बजाए 362 रुपये में मिलेगा। 10 किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर में 35 और 5 किलोग्राम के कमपोजिट सिलेंडर में 18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ जहां घरेलू एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर में करीब 9 कमी की गई है। 2127 रुपये में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2118 रुपये में मिलेगा। प्रयागराज में पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

रसोई गैस की कीमत में इजाफा, अब 1012 रुपये में मिलेगा सिलेंडर : पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है। मंगलवार सुबह से सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। गोरखपुर में 14.2 किलोग्राम के नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का रेट 1012 हो गया है। यह पहली बार है जब नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें एक हजार रुपये का आंकड़ा पार कर गई हैं। पांच किलोग्राम वजन का नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर अब 371 रुपये में मिलेगा। 10 किलोग्राम का नॉन सब्सिडी कम्पोजिट सिलेंडर 713 और पांच किलोग्राम का कम्पोजिट सिलेंडर 371 में मिलेगा। तकरीबन चार महीने बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। अभी 14.2 किलोग्राम वजन का नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 962 में मिल रहा था। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार रात में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा की जानकारी दी थी। मंगलवार सुबह रसोई गैस के डीलरों के पास जब सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का मैसेज आया तो वह भी दंग रह गए। इसके बाद आनन-फानन हाकरों और एजेंसी के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। अभी 14.2 किलोग्राम वजन का नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 962 में मिल रहा था। पांच किलोग्राम वजन का नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 353, 10 किलोग्राम का नॉन सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर 677 और पांच किलोग्राम का नॉन सब्सिडी कम्पोजिट सिलेंडर 353 में मिल रहा था।घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें बढ़ाने के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी है। अब 19 किलोग्राम वजन का व्यवसायिक गैस सिलेंडर 2143 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2153 रुपये थी। इसी तरह अन्य भार वर्ग के गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की गई है।

27 दिन से रूस यूक्रेन में जारी है जंगः रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लगेगी। डीजल के दामों में बढ़ोतरी से महंगाई का भी तड़का लग सकता है। हालांकि बीते 15 दिनों में पेट्रो कीमतों में ज्‍यादा उतार चढ़ाव नहीं आया है।

आप भी जान सकते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट: आम व्‍यक्ति भी पेट्रोल-डीजल के रेट को प्रतिदिन जान सकता है। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती हैं। आप मोबाइल पर घर बैठे रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल पर आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड डालना होगा। इसके बाद 9224992249 नंबर पर संदेश भेजना होगा। शहर के कोड के लिए आपको परेशान नहीं होना है, क्‍योंकि शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। संदेश भेजने के बाद आप पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव जान सकेंगे।

क्रूड आयल के दाम आसमान पर: वहीं 27 दिनों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लगेगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें