Move to Jagran APP

यूपी के 17 PCS अधिकारियों का IAS संवर्ग में प्रमोशन, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

PCS Officers Promotion List उत्तर प्रदेश के 17 पीसीएस अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रमोट किया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने चयन वर्ष 2021 में पीसीएस से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 07:22 PM (IST)
Hero Image
PCS to IAS promotion: उत्तर प्रदेश के 17 पीसीएस अफसरों को आइएएस संवर्ग में प्रमोट किया गया है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के 17 अफसर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत कर दिये गए हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी किये जाने के बाद नियुक्ति विभाग ने भी इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। इनमें पीसीएस के 2000 व 2002 बैच के छह-छह तथा 2004 बैच के पांच अधिकारी शामिल हैं। छह अधिकारियों के लिफाफे बंद होने के कारण उनका प्रमोशन रुका है।

इन पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन

जिन अधिकारियों का आइएएस में प्रमोशन हुआ है, उनमें 2000 बैच के आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कामता प्रसाद सिंह, राम सहाय यादव, अतुल सिंह, राम सिंह वर्मा व मंजूलता, 2002 बैच की अल्का वर्मा, संतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह, चित्रलेखा सिंह, सतीश पाल व मदन सिंह गरबयाल तथा 2004 बैच के विपिन कुमार मिश्रा, रेखा एस.चौहान, अनिल कुमार सिंह, रीना सिंह और रत्नेश सिंह शामिल हैं।

केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने चयन वर्ष 2021 में पीसीएस से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए 23 रिक्तियां अधिसूचित की थीं। इन रिक्तियों के सापेक्ष पीसीएस से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन के लिए बीती सात अक्टूबर को लोक भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में चयन समिति की बैठक हुई थी।

तीन आइपीएस अधिकारी बने आइजी

वर्ष 2004 बैच के तीन आइपीएस अधिकारियों को डीआइजी से आइजी पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें 2004 बैच के राम लाल वर्मा, पूनम श्रीवास्तव और अनिल कुमार शामिल हैं। इनमें पूनम श्रीवास्तव मुरादाबाद में भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, राम लाल वर्मा कानपुर पीएसी और अनिल कुमार अयोध्या पीएसी में तैनात हैं। पहले इन्हें 2005 बैच में तैनाती दी गई थी, लेकिन बाद में संशोधन करते हुए 2004 बैच में तैनात किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।