UP विधानसभा सचिवालय के कार्मिकों के लिए यूनिफार्म पहनना जरूरी, अब की जाएगी सख्ती
No Casual Dress शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र मिश्रा की ओर से जींस व टी-शर्ट न पहनने का आदेश जारी किया गया था। आदेश पर सवाल उठाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष सामने आए। अध्यक्ष ने बताया कि आदेश का कोई दूसरा मतलब न निकाला जाए।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 09:54 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। यूपी विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अब यूनिफार्म में आना होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी को यूनिफार्म दी जाती है, लेकिन ज्यादातर पहनकर नहीं आ रहे थे जिस पर अब सख्ती की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई यूनिफार्म ही पहन कर आना चाहिए। दीक्षित ने कहा कि विधानसभा सचिवालय की गरिमा के अनुसार ही सभी परिधान पहने तो अच्छा रहेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र मिश्रा की ओर से जींस व टी-शर्ट न पहनने का आदेश जारी किया गया था। आदेश पर सवाल उठाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष सामने आए।अध्यक्ष ने बताया कि आदेश का कोई दूसरा मतलब न निकाला जाए। चूंकि विधानसभा सचिवालय के सभी कार्मिकों की यूनिफार्म पहले से तय है इसलिए सभी को ड्यूटी अवधि में उसी को पहनकर आने के लिए कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।