Move to Jagran APP

UP में एक क्लिक पर मिलेगी PWD की सड़कों की जानकारी, सृष्टि 2.0 बनेगा रोड़ नेटवर्किंग प्लानिंग का आधार

UP PWD Roads यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा सृष्टि 2.0 तैयार होने से राज्यस्तरीय जिला स्तरीय व ग्राम स्तरीय सड़कों की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। राज्य में कितनी सड़कें स्टेट हाइवे एमडीआर ओडीआर व ग्राम पथ हैं ये समस्त सूचनाएं पोर्टल पर देखी जा सकेंगी।

By Anand MishraEdited By: Umesh TiwariUpdated: Thu, 17 Nov 2022 09:06 PM (IST)
Hero Image
UP PWD Roads: लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जीआइएस पोर्टल, सृष्टि 2.0 बनाने की दी स्वीकृति।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों की सूचना जल्द ही एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। पीडब्ल्यूडी का जीआइएस पोर्टल "सृष्टि 2.0" इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। यह पोर्टल उत्तर प्रदेश की 2.90 लाख किलोमीटर सड़कों का ब्योरा सहेजेगा और उन्हें जनसामान्य को सुलभ कराएगा। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जीआइएस पोर्टल "सृष्टि 2.0" बनाने की स्वीकृति दे दी है। पोर्टल की कुल लागत 6.30 करोड़ आंकी गई है। पोर्टल मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा और इसे अप्रैल के पहले सप्ताह से क्रियाशील कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि इस पोर्टल से सड़कों की नेटवर्क प्लानिंग, सड़कों की मरम्मत व एडवांस प्लानिंग में सहायता मिलेगी। जीआइएस पोर्टल को प्रधानमंत्री द्वारा लांच किए गए पीएम गतिशक्ति पोर्टल से भी जोड़ा जाएगा, कई अन्य अहम पोर्टल से भी इसे जोड़ा जाएगा।

जितिन प्रसाद ने बताया कि सृष्टि 2.0 तैयार होने से राज्यस्तरीय, जिला स्तरीय व ग्राम स्तरीय सड़कों की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। राज्य में कितनी सड़कें, स्टेट हाइवे, एमडीआर, ओडीआर व ग्राम पथ हैं, ये समस्त सूचनाएं पोर्टल पर देखी जा सकेंगी।

पोर्टल में यह जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी कि किस सड़क का नवीनीकरण, विशेष मरम्मत व नवनिर्माण कब किया गया था और आगे कब किया जाएगा। विवरण सड़कवार, जिलेवार के साथ वर्षवार उपलब्ध होगा। पोर्टल पर प्रदेश के सभी लघु एवं वृहद सेतु व आरओबी का विवरण भी उपलब्ध रहेगा।

शिकायत पर तत्काल होगी कार्रवाई

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि यदि किसी सड़क पर गड्ढा है तो जनसामान्य के लिए यह सुविधा भी उपलब्ध रहेगी कि वे उस गड्ढे की फोटो खींच कर विभाग की साइट पर भेजकर उसकी शिकायत कर सके। शिकायत के निस्तारण के बाद की गई कार्यवाही विभाग द्वारा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। पोर्टल की महत्वपूर्ण विशेषता इसका डैशबोर्ड होगा जो जनसामान्य के लिए उपलब्ध रहेगा।

नेटवर्क प्लानिंग में मिलेगा लाभ

प्रसाद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाए जाने का लक्ष्य है। सभी जिलों को फोर लेन से जोड़ना, सभी बड़े शहरों के आसपास लिंक रोड बनाना, मांग आधारित सेतु सेंक्शन करना, मांग आधारित नदी सेतु सेंक्शन करना, इसकी पूरी प्लानिंग इस पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

साफ्टवेयर के माध्यम से किस सड़क को एक लेन से दो लेन और दो लेन से फोर लेन में अपग्रेड किया जाना है, इसका चयन भी इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा। नेटवर्क प्लानिंग में यह तकनीक अत्यंत लाभप्रद होगी। बता दें कि लोक निर्माण विभाग में पूर्व में प्रचलित सृष्टि 1.0 में केवल 50 हजार किलोमीटर सड़कें ही पोर्टल पर उपलब्ध थीं। किसी प्रकार का डैशबोर्ड सिस्टम भी उपलब्ध नहीं था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।