Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Railway News: होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, लखनऊ से प्रयागराज दो जोड़ी ट्रेनें 23 मार्च से

Railway News होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी ट्रेनें बहाल करने का निर्णय। ये ट्रेनें 23 मार्च से 20 अप्रैल तक रोजाना चलेंगी। होली स्पेशल 22 से अधिक ट्रेनों में बुकिंग रविवार रात बारह बजे से खोल दी गई।

By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 01:49 AM (IST)
Hero Image
Railway News: होली स्पेशल 22 से अधिक ट्रेनों में बुकिंग रविवार रात बारह बजे से खोल दी गई।

लखनऊ, जेएनएन। Railway News: रेलवे प्रशासन द्वारा बंद चल रहीं लखनऊ से प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी। उत्तर रेलवे ने होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी ट्रेनें बहाल करने का निर्णय किया है। ये ट्रेनें 23 मार्च से 20 अप्रैल तक रोजाना चलेंगी। अभी तक इन ट्रेनों का संचालन 15 मार्च तक रोजाना हो रहा था। रेलवे प्रशासन के मुताबिक चारबाग रेलवे स्टेशन और प्रयागराज संगम से चलने वाली ट्रेनों की समय सारणी और ठहराव पूर्व की भांति रहेगी।

ट्रेन नंबर    :   कहां से कहां तक

04210  : लखनऊ से प्रयागराज संगम स्पेशल, 23 मार्च से 20 अप्रैल तक

04209  : प्रयागराज संगम से लखनऊ, 24 मार्च से 21 अप्रैल तक

04216  : लखनऊ से प्रयागराज, 23 मार्च से 20 अप्रैल तक

04215  :  प्रयागराज से लखनऊ, 24 मार्च से 21 अप्रैल तक

स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू: उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से शुरू होने वाली होली स्पेशल 22 से अधिक ट्रेनों में बुकिंग रविवार रात बारह बजे से खोल दी गई। 23 मार्च व एक अप्रैल से चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में यात्री ऑनलाइन अथवा स्टेशन के टिकट काउंटर से बुकिंग करा सकते है।