Railway News: मुंबई वापसी को स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम करेगा रेलवे, नौ को होगा संचालन
Railway News रेलवे ट्रेन नंबर 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल का संचालन करेगा। जो नौ नवंबर को गोरखपुर से सुबह 410 बजे चलकर खलीलाबाद बस्ती गोंडा के रास्ते सुबह 915 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। अगले दिन शाम चार बजे बांद्रा पहुंचेगी।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 01:10 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पर्व मनाने अपने घरों को आए लोगों की मुंबई की राह अब भी आसान नहीं हुई है। एक तरफ जहां दिल्ली सहित अन्य महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट नियंत्रित हो गई है। वहीं दूसरी ओर मुंबई की ट्रेनों की वेटिंग ने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है। लेकिन भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का इंतजाम करने जा रहा है। इससे यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
रेलवे प्रशासन की ओर से मुंबई की वापसी के लिए और इंतजाम किये जा रहे हैं। रेलवे ने दो फेरों के लिए गोरखपुर-बांद्रा एसी स्पेशल चलाया था। अब भी वेटिंग कम न होने के कारण रेलवे 10 नवंबर को फिर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगेंगी।मुंबई की वापसी के लिए आठ से 12 नवंबर के बीच पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे ट्रेन नंबर 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल का संचालन करेगा।
ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल नौ नवंबर को गोरखपुर से सुबह 4:10 बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा के रास्ते सुबह 9:15 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। ऐशबाग से यह ट्रेन 9:25 बजे रवाना होकर, कानपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी , बोरीवली होकर अगले दिन शाम चार बजे बांद्रा पहुंचेगी।इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05054 पूजा स्पेशल बांद्रा से 10 नवंबर को शाम 7:25 बजे चलकर अगले दिन रात एक बजे ऐशबाग होते हुए तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में एसी थर्ड की 12, एसी सेकेंड की चार और एसी फर्स्ट की एक बाेगी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।