Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में खूब रही सियासी धूप-छांव, विधायकों की बगावत से सपा खेमे में दिखी बेचैनी और मायूसी
विधान भवन परिसर में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के कारण डेढ़ घंटा पहले ही रौनक छाने लगी थी। अखिलेश यादव अपनी पार्टी के चंद विधायकों और पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन संग सुबह 9.10 बजे विधान भवन परिसर के तिलक हॉल में मतदान के लिए जाते दिखे तो सीएम योगी भी पीछे नहीं रहे। दो मिनट बाद ही सीएम योगी आरपीएन सिंह के साथ तिलक हॉल पहुंचे और वोट डाला।
राजीव दीक्षित, लखनऊ। अटकलों और आशंकाओं के उमड़ते-घुमड़ते बादलों को रह-रहकर चीरतीं रणनीतिक कौशल और विपक्षी खेमे में सेंधमारी की सफलता से उपजीं उम्मीदें। मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भाजपा और सपा के बीच हुए चुनावी दंगल का अखाड़ा बने विधान भवन परिसर में कुछ ऐसी ही सियासी धूप-छांव देखने को मिली।
अमूमन सुबह 10 बजे गुलजार होने वाले विधान भवन परिसर में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के कारण डेढ़ घंटा पहले ही रौनक छाने लगी थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी के चंद विधायकों और पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन संग सुबह 9.10 बजे विधान भवन परिसर के तिलक हाल में मतदान के लिए जाते दिखे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं रहे। बमुश्किल दो मिनट बाद हो योगी भाजपा प्रत्याशी आरपीएन सिंह के साथ तिलक हॉल पहुंचे और वोट डाला। उनके साथ कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी थे। पीछे-पीछे भाजपा प्रत्याशी डा.सुधांशु त्रिवेदी भी तिलक हाल पहुंचे।
इसके बाद मतदान का सिलसिला तेज हो गया। सुबह 10 बजे भाजपा विधायक राजीव गुंबर और राजेश चौधरी के साथ रालोद विधायक मतदान के लिए जाते दिखे तो 11 बजे अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल पार्टी विधायकों के साथ कतारबद्ध खड़े होकर अंगुलियों से ‘वी’ का निशान बनाकर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का संकेत दे रहे थे।
इससे पहले सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय का विधान सभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से दिया गया त्यागपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। उनके इस्तीफे ने सपा खेमे में बेचैनी बढ़ा दी। सपा में टूट की अटकलों को तब और बल मिला जब बागी तेवर अख्तियार करने वाले सपा विधायकों संग पांडेय भाजपा के विधानमंडल दल कार्यालय पहुंचे।
सपा के वोटों को सहेजने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव भी सपा विधानमंडल दल कार्यालय में डटे हुए थे तो सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह तिलक हॉल में पोलिंग एजेंट की भूमिका निभा रहे थे। मंगलवार को सपा की बैठक और रात्रिभोज से नदारद रहीं सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल सवा 12 बजे विधान भवन परिसर पहुंची और सपा के पक्ष में मतदान किया।
जहां पल्लवी ने सपा को राहत दी, वहीं व्याकुल दिखे हंडिया के सपा विधायक हाकिम लाल बिंद घूम-घूमकर सफाई देते रहे कि पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते उन्होंने सपा प्रत्याशी को ही वोट दिया है। दरअसल बिंद के क्रास वोट करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सबकी निगाहें भाजपा के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ पर लगी थीं।
सेठ तिलक हॉल के पास विधान भवन परिसर में नवीन भवन और मुख्य भवन को जोड़ने वाले ब्रिज पर मोबाइल फोन पर बातें करते दिखे। सबका सस्पेंस तब खत्म हुआ जब दोपहर लगभग सवा बजे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ सपा के छह बागी विधायक-मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी और पूजा पाल मतदान के लिए तिलक हॉल जाते दिखे।मतदान कर उनके बाहर निकलने के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, रघुराज प्रताप सिंह और संजय सेठ कागजों को फैलाए आपस में गंभीर मुद्रा में गुफ्तगू करते दिखे और उसके बाद जब सभी के चेहरों पर मुस्कान दिखी तो आभास हो गया कि भाजपा का काम बन गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।