राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी बने अब 'चौकीदार', ट्विटर पर बदला नाम
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने फिर बड़ा काम किया है। अमर सिंह ने ट्विटर पर अपने नाम के सामने चौकीदार लगा लिया है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 24 Mar 2019 08:38 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के बड़े भक्तों में से एक राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने फिर बड़ा काम किया है। अमर सिंह ने ट्विटर पर अपने नाम के सामने चौकीदार लगा लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अचानक ही लोगों का अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखने का दौर शुरू हो गया। पीएम मोदी के नाम के आगे 'चौकीदार' लिखने के साथ ही लगभग सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है।
इस कड़ी में अब राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी की झंडा ऊंचा करने वाले अमर सिंह का नाम जुड़ गया है। उन्होंने भी ट्विटर पर अपना नाम 'चौकीदार अमर सिंह' कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भाजपा का 'मैं भी चौकीदार' अभियान कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' कैंपेन के जवाब में देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मौकों पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया है। भाजपा अब इसे हल्का करने की मुहिम में लगी है।.@BJP4India & @RSSorg were symbolised as communal force responsible for division in society. @narendramodi ji has transformed Hindutva into nationalism. It is happening through his rivals so for any friends like #SamPitroda grapes are sour. @INCIndia #PulwamaAttack
— Chowkidar Amar Singh (@AmarSinghTweets) March 22, 2019