Ram Mandir : पहले दिन पांच लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन, मुख्यमंत्री योगी ने भक्तों को लेकर दिए ये निर्देश
श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ बढ़ना तय था। पुलिस के लिए आने वाले कई दिनों तक अभी सुरक्षा-प्रबंधों की कड़ी भी चुनौती है जिसका पुलिस प्रशासन को पहले से अनुमान भी था। मंगलवार को मंदिर परिसर की ओर उमड़े जनसैलाब को संभालने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ बढ़ना तय था। पुलिस के लिए आने वाले कई दिनों तक अभी सुरक्षा-प्रबंधों की कड़ी भी चुनौती है, जिसका पुलिस प्रशासन को पहले से अनुमान भी था। मंगलवार को मंदिर परिसर की ओर उमड़े जनसैलाब को संभालने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा।
मंदिर परिसर में अधिक भीड़ एकत्रित होने से श्रद्धालुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अयोध्या में राम भक्तों की बढ़ती भीड़ को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कुछ भ्रामक संदेश भी प्रसारित हुए, जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण बन गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कड़े निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षक किया और सुरक्षा-प्रबंधों व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कड़े निर्देश दिए। कहा कि साधु-संतों व श्रद्धालुओं को सुलभ व सहज दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित कराई जाएं।प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद व डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार भी अयोध्या पहुंचे और अधीनस्थों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। प्रशांत कुमार का दावा है कि अयोध्या में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।
शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर
उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर शाम तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। सभी जिलों में संदिग्धों व शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।अयोध्या में 23 जनवरी की सुबह से आने वाले कुछ दिनों तक राम भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ जुटाने की स्थिति को देखते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम भी अभी मुस्तैद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।