Ayodhya News: आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगा राम मंदिर परिसर, एक साथ रह सकेंगे दो लाख दर्शनार्थी
Ayodhya Ram Mandir अयोध्या में भव्य राम मंदिर परिसर में एक साथ दो लाख दर्शनार्थी के रहने की व्यवस्था होगी। इसमें 50 हजार लोगों की वस्तुएं रखने की भी व्यवस्था मंदिर परिसर में विकसित की जाएंगी। 70 एकड़ के परिसर में सांस्कृतिक उप नगरी विकसित किए जाने की योजना है।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Thu, 17 Mar 2022 07:27 AM (IST)
अयोध्या, संवाद सूत्र। रामजन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर की भव्यता का आंकलन दो लाख दर्शनार्थियों के लिए विकसित की जा रही सुविधा से किया जा सकता है। मंगलवार से शुरू राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा के साथ निकट भविष्य में दर्शनार्थियों के कई गुना की अनुमानित वृद्धि और उनकी जरूरतों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सर्किट हाउस में दूसरे दिन की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि हम ऐसी सुविधा विकसित करने पर ध्यान दे रहे हैं कि रामलला का दर्शन करने दो लाख लोग आएं, तो कोई भी कठिनाई न हाे।
इस क्रम में 50 हजार लोगों की वस्तुएं रखने की भी व्यवस्था मंदिर परिसर में विकसित की जाएंगी। साथ ही इतनी बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के लिए प्रसाधन विकसित करने और उनके लिए विश्रामालय भी निर्मित किया जाएगा। उनके अनुसार बैठक में आपातकालीन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से परिसर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच सकें और आग पर काबू के लिए समुचित पानी का प्रबंध हो, इस विषय पर भी विचार किया गया। इस दौरान राम मंदिर के अलावा शेष 70 एकड़ के परिसर में सांस्कृतिक उप नगरी विकसित किए जाने की कार्ययोजना पर भी गौर किया गया। समझा जाता है कि अगले कुछ दिनों में इस योजना पर अमल रेखांकित होने लगेगा।
चंपतराय ने यह भी स्पष्ट किया मंदिर निर्माण का 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और अब हम दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहे हैं। बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई, वह इसी रुख के परिचायक हैं। बैठक में चंपतराय सहित राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, सदस्य एवं अयोध्या राज परिवार के मुखिया बिमलेंद्रमोहन मिश्र, महंत दिनेंद्रदास, कामेश्वर चौपाल सहित मंदिर के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा के पुत्र एवं प्रतिनिधि आशीष सोमपुरा, कार्यदायी संस्था एलएंडटी एवं टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।