फर्रुखाबाद लोकसभा के एक बूथ पर पुनर्मतदान की सिफारिश, अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र
फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में एटा जिले के अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 (प्राथमिक विद्यालय खिरिया) पर एक ही युवक के ईवीएम पर लगातार वोट डालने का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणावा ने इस बूथ पर पुनर्मतदान की सिफारिश चुनाव आयोग से की है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में एटा जिले के अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 (प्राथमिक विद्यालय खिरिया) पर एक ही युवक के ईवीएम पर लगातार वोट डालने का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणावा ने इस बूथ पर पुनर्मतदान की सिफारिश चुनाव आयोग से की है।
उन्होंने मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने एक्स पर पोस्ट किया है।
जांच के बाद निर्वाचन अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
प्राथमिक जांच के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी अलीगंज ने मुकदमा कराया है। वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाला राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह, गांव खिरिया पमरान है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फर्जी वोटिंग के वीडियो में राजन सिंह को बार-बार ईवीएम पर वोट डालते दिखाया गया है।फर्रुखाबाद लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर ने एटा के थाना नयागांव में मुकदमा कराया है।
आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व चुनाव में गड़बड़ी के अलावा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के के शेष चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश किए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।