Move to Jagran APP

लखनऊ में शानदार कॉलोनी में होगा अपना घर! वृंदावन योजना के लिए पंजीकरण शुरू, पहले आएंगे तो पाएंगे छूट भी

वृंदावन आवासीय योजना में प्लॉट की बिक्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप जमीन खरीदना चाहते हैं तो 30 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। आनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक को परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन फार प्लाट पर क्लिक करना होगा आवेदन केवल आनलाइन ही स्वीकार होंगे। परिसर में सड़क सीवर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया होंगी।

By Dharmesh Awasthi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
वृंदावन योजना में आवासीय भूखंड खरीदने के लिए पंजीकरण शुरू - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की वृंदावन आवासीय योजना में भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आप भी भूखंड खरीदने के इच्छुक हैं तो 30 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

वृंदावन योजना में पीजीआइ के सामने से उतरेटिया रेलवे स्टेशन की ओर से जाने वाले मार्ग पर सेक्टर 20 में भूखंड का बड़ा हिस्सा खाली है, परिषद इसी को गेटेड कालोनी के रूप में संवारने जा रहा है, भूखंड आवंटन में एकमुश्त भुगतान करने वालों को वरीयता मिलेगी। परिषद ने योजना संख्या चार सेक्टर 20 में 284 भूखंड चिह्नित किया है, ये भूखंड 138, 148, 200 और 300 मीटर तक के हैं।

परिसर में क्या-क्या होगा? 

परिसर में सड़क, सीवर सहित अन्य सुविधाएं मुहैया होंगी, हर भूखंड पार्क फेसिंग होगा, परिसर में ही बाजार आदि का भी प्रबंध हो रहा है। खास बात यह है कि वृंदावन कालोनी में मूलभूत सुविधाएं पहले से हैं, भूखंड खरीदते ही उसे मन मुताबिक बनवाकर रह सकते हैं। इसी स्थल के पास ही डिफेंस एक्सपो मैदान भी है, जिस पर कंवेंशन सेंटर बनाने को आवास विकास परिषद का बोर्ड मंजूरी दे चुका है।

इस तरह करें आवेदन

आनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक को परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन फार प्लाट पर क्लिक करना होगा, आवेदन केवल आनलाइन ही स्वीकार होंगे। विवाद की स्थिति में आवास आयुक्त का निर्णय अंतिम होगा, वेबसाइट पर आनलाइन नियम व शर्तें भी देख सकते हैं।

60 दिन में भुगतान पर पांच प्रतिशत की मिलेगी छूट

परिषद की ओर से लाटरी में नाम आने के बाद आवंटन पत्र जारी होगा। आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से 60 दिन में भूखंड मूल्य का पूरा भुगतान करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट भी आवेदक को मिलेगी।

इसी भूमि पर पहले तीन मंजिला फ्लैट बनाने योजना थी लेकिन, लोगों ने इसे खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। परिषद लोगों की जरूरतों के हिसाब से कार्य कर रहा है, वृंदावन योजना में भूखंड के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। पहले चरण में एकमुश्त भुगतान का विकल्प देने वाले आवेदकों के मध्य लाटरी का ड्रा निकाला जाएगा। दूसरे नंबर पर किस्तों में भुगतान करने वालों के लिए लाटरी निकाली जाएगी। -हिमांशु कुमार गुप्ता, उप आवास आयुक्त, लखनऊ जोन

ये भी पढ़ें - 

ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, आज और कल चलाई जाएंगी त्योहार Special Trains; यहां देखिए पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।