Move to Jagran APP

Reset ATM PIN: आप भी भूल गए हैं एटीएम कार्ड का पिन तो जान‍िए कुछ स‍िंपल स्‍टेप्‍स फालो कर कैसे करेंगे रीसेट या जनरेट

Reset ATM PIN अगर आप एक से अध‍िक एटीएम डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो ऐसे में चार ड‍िज‍िट का यूनीक प‍िन नम्‍बर आपके ल‍िए चुनौती बन सकता है। कई बार प‍िन नम्‍बर भूल जाने या गलत डालने की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 04:10 PM (IST)
Hero Image
Reset ATM PIN: कैसे आसान से स्‍टेप्‍स फालो कर आप बदल सकते हैं एटीएम का पिन
लखनऊ, जेएनएन। किसी भी बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए 4 डिजिट का यूनीक पिन होना जरूरी है। भारतीय स्टेट बैंक सह‍ित अन्‍य बैंक खाताधारक को स्वयं डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने या बदलने की सुविधा देता है।

प‍िछले कुछ सालों में एटीएम कार्ड का प्रयोग काफी बढ़ गया है। ऐसे में हर व्‍यक्‍त‍ि के पास क्रेडिट व डेबिट कार्ड या कई अन्य महत्वपूर्ण कार्डों के कई पासवर्ड दिमाग में बनाए रखना एक चुनौती पूर्ण काम हो गया है। पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने एटीएम कार्ड का प‍िन भूल गए हैं या फ‍िर नए एटीएम कार्ड का प‍िन जनरेट करना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान से स्‍टेप्‍स फालो करने होंगे। ज‍िससे आप अपने एटीएम कार्ड का प‍िन रीसेट या जनरेट कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड पिन एटीएम बूथ पर कैसे जनरेट करें

  • आपके जिस बैंक में अकाउंट हो, उस बैंक के एटीएम बूथ पर जाएं।
  • मशीन में कार्ड डालकर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर आएगा जनरेट पिन ऑप्शन उसको आप चुन लें।
  • उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल दें, अगर वहां पर आपकी जन्म तिथि पूछे तो उसे DD/MM/YY फॉर्म में भर दें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • फिर आप अपना नया पासवर्ड चुन कर इसको कन्फर्म करें।
अपनी बैंक ब्रांच में कैसे पिन जनरेट करें: आप अपनी बैंक ब्रांच यानी शाखा में जाकर भी अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि आपको एक फॉर्म मिलेगा, उसको भरना होगा. फिर आपको नया पिन ब्रांच में मिल सकता है या आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.

एटीएम कार्ड के यूज किए बिना एटीएम पिन कैसे रीसेट करें: आप एटीएम बूथ या बैंक ब्रांच में बिना जाए भी अपना एटीएम पिन रीसेट कर सकते हैं। एटीएम पिन को रीसेट करने के कई तरीके होते है। आगे आपको बताते है कितने तरीकों से आप अपना एटीएम पिन रीसेट कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से रीसेट या जनरेट कर सकते हैं प‍िन: आपका जिस बैंक में आकाउंट हो, उसमे आप बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल को लाग इन करके भी अपना पिन रीसेट कर सकते हैं।

कस्टमर केयर के जर‍िए कैसे रीसेट करे प‍िन: आप अपने बैंक के कस्टमर केयर के हेल्पलाइन नंबर पर भी काल कर सकते हैं और अपने पिन को रीसेट करवा सकते हैं। लेक‍िन ध्‍यान रहे इस दौरान आपको अपने नए प‍िन या पुराने एटीएम कार्ड प‍िन की जानकारी क‍िसी को नहीं देनी है।

एसएमएस बैंकिंग के जर‍िए रीसेट करें प‍िन: आप अपने बैंक में दिए गए नंबर पर एसएमएस करके भी अपना पिन रीसेट करवा सकते हैं।

एटीएम फ्राड से आप कैसे बचें

  • आप अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें।
  • अपनी बर्थ डेट या मोबाइल नंबर को अपने पिन में न यूज करें।
  • किसी भी अनआफिशियल वेबसाइट्स पोर्टल में ट्रांजेक्शन न करें।
  • जब आप अपना पिन जब भी डाले तो भी सतर्क रहें।
  • ट्रांजेक्शन के लिए साइन अप करना कन्फर्म करें।
एसबीआई के ग्राहकों के ल‍िए क्‍या है एटीएम रीसेट करनेा का तरीका: यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मात्र एक मैसेज के जरिए पिन जनरेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए बस आपको PIN लिख कर स्पेस देना होगा। इसके बाद अपने एटीएम का आखिर के चार डिजिट लिखें।
  • फिर स्पेस देते हुए एकाउंट नम्बर के आखिर के चार नम्बर लिखें।
  • ये कुछ इस तरह का मैसेज बन जाएगा PIN (space)1234(space)5678
  • इस मैसेज को आपको 567676 नम्बर पर अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज करना होगा।
  • मैसेज भेजते ही आपके पास एक अस्थाई पिन नम्बर आ जाएगा।
  • अगले 24 घंटे में किसी भी एटीएम बूथ में जा कर इस अस्थाई पिन की मदद से न्‍यू पिन नम्बर जनरेट कर सकते हैं।
  • एटीएम मशीन में जाने पर आपको बैंकिंग के विकल्प में जाना होगा। जहां आपको पिन नम्बर बदलने का विकल्प मिल जाएगा।
एटीएम मशीन के जरिए पिन जनरेट करें: यदि आपके पास एटीएम कार्ड है और पिन भूल गए हैं तो आप एटीएम मशीन के जरिए भी पिन जनरेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको किसी भी एसबीआई बैंक के एटीएम में जा कर अपना एटीएम कार्ड इनसर्ट करना होगा।
  • कार्ड डालते ही आपसे विकल्प के तौर पर पिन जनरेट करने का विकल्प पूछा जाएगा।
  • उस पर क्लिक करने पर आपसे आपके बैंक का खाता नम्बर और उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पूछा जाएगा।
  • ये जानकारी एटीएम में डालते ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिस में आपको एक अस्थाई पिन नम्बर दिया जाएगा।
  • इस अस्थाई पिन नम्बर के जरिए अगले 24 घंटे में एटीएम मशीन के जरिए आप अपना पिन फिर से री सेट कर सकते है। पिन री सेट करने के लिए आपको बैंकिंग के आप्शन में जाना होगा।
  • वहां आपको पिन बदलने का विकल्प मिलेगा जिसके जरिए पिन बदला जा सकता है।
अन्य बैंक का नया एटीएम पिन कैसे जनरेट करें: यदि आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है और आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं, तो आप अपना नया एटीएम पिन बना सकते हैं। आज कल लगभग सभी बैंक इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। नया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी आईडी वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद आप अपना नया एटीएम पिन बना सकतें हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।