Jayant Chaudhary: सरकार के फैसले के बाद रालोद मुखिया का बदल गया मन!, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद राज्यसभा में क्या बोले जयंत
Jayant Chaudhary जयंत चौधरी ने कहा कि आदमी तब तक जिंदा रहता है जब तक उसके विचार जिंदा रहते हैं। उम्मीद करता हूं कि सभी दल के सदस्य चौधरी चरण सिंह के सिद्धान्त सभी को बताएं। एक जमीनी सरकार जो जमीन की आवाज को समझती है बुलंद करना चाहती है ऐसी सरकार चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है।
एजेंसी, लखनऊ। संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। शनिवार को लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर पर भी चर्चा शुरू हो गई। वहीं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह पर चर्चा की।
आरएलडी सांसद जयंत चौधरी कहते हैं कि मैं 10 साल तक विपक्ष में रहा हूं, कुछ समय के लिए इस सदन के इस तरफ बैठा हूं। दस साल में मैंने देखा है कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक मिलती है। पीएम मोदी गांव में शौचालयों के मुद्दों को संबोधित करते हैं, जब भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को अपना मंच बनाती है और गांवों में जागरूकता पैदा करती है, तो मुझे इसमें चौधरी चरण सिंह जी की बोली याद आती है। हम लोग बंटे रहेंगे तो नेताओं को समझ नहीं पाएंगे। कुछ लोग जाटों और किसानों का नेता चौधरी चरण सिंह को मानते थे।
#WATCH | RLD MP Jayant Chaudhary says, "I have been in the opposition for 10 years, I am sitting on this side of this house for some time, the working style of the present government also has a glimpse of the thoughts of Chaudhary Charan Singh. When PM Modi addresses the issues… pic.twitter.com/nG2ytLTYSK
— ANI (@ANI) February 10, 2024
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।