CM योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर विधानभवन पर किया ध्वजारोहण, कहा- UP से होकर जाता है नए और विकसित भारत का रास्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत काल का यह प्रथम आयोजन आगामी 25 वर्षों के लिए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही उसे नई ऊर्जा व उत्साह के साथ मूर्त रूप देने के लिए हम सबका आह्वान कर रहा है। यदि हमने ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त किया तो भावी पीढ़ी हमारा सम्मान करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 08:00 PM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को विधानभवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को पंच प्रण की शपथ दिलाई। स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देने के साथ उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए और विकसित भारत के दर्शन का मार्ग देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।
सीएम ने कहा- उप्र एक नई आभा के साथ आगे बढ़ रहा है
'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करते हुए उप्र एक नई आभा के साथ आगे बढ़ रहा है। यदि हर नागरिक विकसित भारत, विरासत के सम्मान, गुलामी के दंश से मुक्ति, एकता व एकीकरण का संकल्प लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ेगा तो वर्ष 2027 में उप्र एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था और भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत काल का यह प्रथम आयोजन आगामी 25 वर्षों के लिए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही उसे नई ऊर्जा व उत्साह के साथ मूर्त रूप देने के लिए हम सबका आह्वान कर रहा है। यदि हमने ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त किया तो भावी पीढ़ी हमारा सम्मान करेगी। पिछले नौ वर्षों के दौरान देश की उन्नति की जो यात्रा प्रारंभ हुई है, वह हर भारतवासी को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ती है।
भारत की इस शानदार यात्रा में पिछले छह वर्षों के दौरान उप्र की अग्रणी और उल्लेखनीय भूमिका रही है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति व सुधार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब उप्र के सामने पहचान का संकट नहीं है। उप्र की कानून व्यवस्था देश के लिए मानक बनकर उभरी है। बुनियादी ढांचे के विकास के पथ पर उप्र तेजी से अग्रसर है।
13 एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ आगे बढ़ रहा यूपी
पांच एक्सप्रेसवे वाला यूपी वर्तमान में 13 एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और इस वर्ष के अंत तक पांच अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील होंगे। वाराणसी व हल्दिया के बीच देश का पहला जलमार्ग प्रारंभ हो चुका है। उप्र एक जिला-एक मेडिकल कालेज की अवधारणा को भी साकार कर रहा है। पर्यटन के मानचित्र पर उप्र सबसे आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है। पिछले छह वर्षों के दौरान प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय दोगुणी हुई है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने पर एक करोड़ रोजगार की गारंटी देंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विधानभवन, लोकभवन और विधानसभा मार्ग पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर भी तिरंगा फहराया।किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली जल्द
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 14 लाख निजी ट्यूबवेल को संचालित करने वाले किसानों को सरकार ने पिछले वर्ष बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट दी थी। कृषि फीडर को अलग करने का काम पूरा होते ही सरकार जल्दी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।