UP News: आज से अयोध्या के लिए डायवर्जन लागू, गूगल मैप से जाम का पता लगाएगी UP Police, जरूरत के लिए नोट करें ये नंबर
आज से 23 जनवरी तक अयोध्या तक जाने वालों रास्तों पर डायवर्जन लागू कर दिया है। जाम न लगने के लिए पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारी सौंपी है। 70 बाइकों से पुलिस कर्मी करेंगे गश्त। लखनऊ की सीमा में थानों के अलावा गैर जनपदों से आए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी। डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक मार्गों का करे इस्तेमाल l समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर से करें संपर्क।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 21 से 23 जनवरी तक छोटे-बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया।
सीतापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन l सीतापुर से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती की तरफ जाने वाली बसें और बड़े वाहन इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुए जा सकेंगे।सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसें और बड़े वाहन बाराबंकी/अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड वाया बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में कोल्ड डे का अलर्ट, आगरा, मेरठ-मुरादाबाद सहित कई जिलों में छाया घना कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन
कानपुर से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर जाने वाली बसें और बड़े वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे। lकानपुर की तरफ से आने वाली बसें और बड़े वाहन बाराबंकी/अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले भारी वाहन
आगरा एक्सप्रेस वे से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर जाने वाली बसें और बड़े वाहन आगरा एक्सप्रेस-वे से उतरकर मोहान रोड होते हुए मोहान, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांए मोहनलालगंज चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन मार्गों को बनाया गया ग्रीन कारीडोर
- अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर रोड शहीदपथ के रास्ते, कमता, चिहनट से अयोध्या मार्ग
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कुमारगंज कट से मिल्कीपुर के रास्ते
- अहिमामऊ, इंदिरानहर, किसानपथ से बाराबंकी के रास्ते
- अयोध्या रोड पर 22 जनवरी तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
- अयोध्या रोड पर भारी कमर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है
- इन वाहनों को ट्रैफिक पुलिस वैकल्पिक मार्ग पर भेज रही है
- कामर्शियल वाहन 22 जनवरी तक अब वैकल्पिक मार्ग के रास्ते संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज जाएंगे